एक्सप्लोरर
Advertisement
कोरोना से बचने के लिए आगरा जेल के कैदी बना रहे हैं मास्क, मुलाकातियों पर भी पैनी नजर
कोरोना से बचने के लिए आगरा जेल के कैदी मास्क बना रहे हैं। वहीं, जेल में कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों पर भी नजर है।
आगरा, नितिन उपाध्याय। प्रदेश की तमाम जेलों की तरह ही आगरा सेंट्रल जेल ने भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने का बीड़ा उठाया है। कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ बाज़ार में मास्क की ज़बरदस्त किल्लत है, इसलिए इस कमी को पूरा करने के लिए आगरा सेंट्रल जेल में कैदी मास्क बना रहे हैं।
सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वी के सिंह का कहना है कि जेल में 1989 कैदी हैं, ऐसे में कैदी और स्टाफ दोनों को इस वायरस से बचाव को लेकर तमाम कदम उठाए गए हैं। वहीं, 8 से 10 कैदी जेल में मास्क बनाने में जुटे हैं।
वीके सिंह के मुताबिक, हमने जेल में बंद कैदियों द्वारा बनाए गए मास्क को सभी कैदियों के बीच बांट दिया है, वहीं शासन से मिले निर्देशों के क्रम में हमने मुलाकातियों से भी अपील की है कि कम से कम अपने कैदियों से मिलने आएं। जो भी मुलाकाती आ रहे हैं उनको मास्क पहनकर कर ही अंदर आने दिया जा रहा है, साथ ही थर्मल स्कैनर के जरिए सभी की जांच की जा रही हैं।
इसके साथ ही, जेल में लंबे समय से रह रहे कैदी जिन्हें नंबरदार कहा जाता है, उनको ज़िम्मेदारी दी गई है कि कैदियों को इस वायरस के बारे में जागरूक करें। इसके साथ ही, जेल में साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर स्पेशल ड्राइव भी चलाई जा रही हैं और ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ मास्क पहनकर अपने आप का कोरोना से बचाव के रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion