आगरा, नितिन उपाध्याय। प्रदेश की तमाम जेलों की तरह ही आगरा सेंट्रल जेल ने भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने का बीड़ा उठाया है। कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ बाज़ार में मास्क की ज़बरदस्त किल्लत है, इसलिए इस कमी को पूरा करने के लिए आगरा सेंट्रल जेल में कैदी मास्क बना रहे हैं।
सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वी के सिंह का कहना है कि जेल में 1989 कैदी हैं, ऐसे में कैदी और स्टाफ दोनों को इस वायरस से बचाव को लेकर तमाम कदम उठाए गए हैं। वहीं, 8 से 10 कैदी जेल में मास्क बनाने में जुटे हैं।
वीके सिंह के मुताबिक, हमने जेल में बंद कैदियों द्वारा बनाए गए मास्क को सभी कैदियों के बीच बांट दिया है, वहीं शासन से मिले निर्देशों के क्रम में हमने मुलाकातियों से भी अपील की है कि कम से कम अपने कैदियों से मिलने आएं। जो भी मुलाकाती आ रहे हैं उनको मास्क पहनकर कर ही अंदर आने दिया जा रहा है, साथ ही थर्मल स्कैनर के जरिए सभी की जांच की जा रही हैं।
इसके साथ ही, जेल में लंबे समय से रह रहे कैदी जिन्हें नंबरदार कहा जाता है, उनको ज़िम्मेदारी दी गई है कि कैदियों को इस वायरस के बारे में जागरूक करें। इसके साथ ही, जेल में साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर स्पेशल ड्राइव भी चलाई जा रही हैं और ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ मास्क पहनकर अपने आप का कोरोना से बचाव के रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus दिल्ली-एनसीआर में कोरोना का कहर...मॉल में पसरा सन्नाटा...नोएडा में धारा 144 लागू
Coronavirus कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह फैलाने पर कानपुर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज