Agra News: गौ सेवा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की निष्ठा से हर कोई परिचित है. यही वजह है कि उनके निर्देशों के बाद आगरा सेंट्रल जेल की गौशाला में सर्दी के सितम से गोवंश को बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. एक तरफ गोवंश को टाट और बोरों का काउ कोट पहनाया गया है, तो दूसरी तरफ गलन और शीतलहर से बचाव के लिए खाने पीने के इंतजाम में भी बदलाव किया गया है. गोवंश को गुड से लेकर चुनी चोकर भी खिलाया जा रहा है ताकि उनके शरीर का तापमान बरकरार रह सके.
हिंदू शास्त्रों के मुताबिक गौ सेवा से पुण्य मिलता है, इसलिए सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आर के मिश्रा नियमित गौशाला का निरीक्षण करते हैं और अपने हाथ से गायों को रोटी खिलाते हैं ताकि गोवंश से अपनापन बना रहे और गौ सेवा भी होती रहे. उनके मुताबिक सेंट्रल जेल की गौशाला में इस समय गो वंश की तादाद 106 है जिसमें 20 गाय दुधारू हैं, ज्यादातर देसी नस्ल की गाय हैं.
गोवंश को पहनाए जा रहे काउ कोट
जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आर के मिश्रा ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए गोवंश को काउ कोट पहनाए जा रहे हैं, वहीं टाट, बोरों और कंबल के परदे भी टांगे गए हैं और ऊपर एक टिन शेड भी लगावाया गया है ताकि पड़ रही भयंकर सर्दी से गोवंश का बचाव हो. एक तरफ गौशाला में गोवंश के लिए विशेष इंतजाम हैं, तो वहीं गोबर से गौकाष्ठ बड़े स्तर पर बनाए जा रहे हैं. एक निजी संस्था द्वारा दी गई मशीन से गौ काष्ठ तैयार करवाए जाते हैं.
सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक आर के मिश्रा बताते हैं कि 15 कैदी रोजाना करीब 250 गौकाष्ठ बनाते हैं, जिसे एक स्वयंसेवी संस्था 6 से 7 रुपए खरीदने के लिए तैयार हो गई है, इससे सजायाफ्ता कैदी के आय का ये जरिया भी बनेगा और कैदियों की ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में भी खर्च होगी.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: मैनपुरी उपचुनाव के एक महीने बाद भी चाचा शिवपाल यादव के हाथ खाली, आखिर क्या है वजह?