Agra News: आगरा जयपुर हाईवे पर कोहरे के कहर के चलते सड़क हादसा हो गया. आगरा जयपुर हाईवे पर कई वाहन एक दूसरे से टकरा गए, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है. हाईवे पर ट्रक से बस टकरा गई जिसमें यात्री सवार थे और बस से मैक्स गाड़ी टकरा गई. कई वाहनों की हुई भिड़ंत से मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया.
वाहनों में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल कोहरे के चलते यह हादसा आगरा जयपुर महुअर पुल के पास हुआ. इन दिनों आगरा में घना कोहरा छाया हुआ है. शाम होते होते कोहरे की चादर चारों ओर ढकी नजर आती है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है. कोहरे की धुंध सबको अपने आगोश में ले रही है. सड़को पर घना कोहरा छाया रहता है. जिसका सीधा असर वाहनों पर पड़ रहा है, सड़को पर वाहन कोहरे के चलते सभी लाइट चालू कर चल रहे है ताकि सामने से आने वाले वाहन को अंदेशा हो कि वाहन आ रहा था.
क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाने का काम शुरू
आगरा जयपुर हाईवे पर कोहरे का कहर नजर आया है जिसके चलते सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर वाहन एक के पीछे एक कई टकरा गए जिसमें आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगरा जयपुर हाईवे पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसे के चलते लोग गाड़ियों में फंस गए. पुलिस ने लोगों का रेस्क्यू किया और बाहर निकाला, हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह हादसा देर रात हुआ. हादसे के चलते मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाने का काम किया ताकि मार्ग अवरुद्ध न हो.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ आयोजन तक काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रहेगी रोक, जानें क्यों लिया ये फैसला