Agra News: आगरा वासियों को मेट्रो की सौगात जल्द मिलने वाली है. जिसको लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि फरवरी के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगरा मेट्रो का उद्घाटन किया जा सकता है और उसके बाद आगरा मेट्रो की सौगात मिलेगी. आगरा के लिए मेट्रो परियोजना महत्वाकांक्षी योजना मानी जाती है. जो अब आगरा शहर वासियों को मिलने वाली है. आगरा मेट्रो के स्टेशन बन कर तैयार हो रहे है. लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो रहे. अब मेट्रो स्टेशन को अंतिम रूप दिया जा रहा है, तो वही आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. आगरा का जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन अब मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा.



पहले इस स्टेशन का नाम जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन था. जिसे बदलकर अब मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन कर दिया गया है. पूर्व में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आए थे और मेट्रो हाई स्पीड ट्रायल में शामिल हुए थे. उस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जामा मस्जिद रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर कहा गया था और मांग की गई थी कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर के नाम पर होना चाहिए जिसकी अब मंजूरी मिल गई है. आदेश मिलने के बाद मेट्रो स्टेशन पर मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन का होल्डिंग लगा दिया गया है.

बदल गया मेट्रो स्टेशन का नाम
आगरा में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है और बहुत जल्द आगरा वासी जल्द मेट्रो का सफर कर सकेंगे. इस बीच बनकर तैयार हो रहे मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन कर दिया गया है. जिसकी पूर्व में कई जनप्रतिनिधियों और संगठनों ने मांग की थी. जब मुख्यमंत्री आगरा मेट्रो के निरीक्षण पर आए थे तो उनके सामने भी जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के नाम को लेकर लोगों ने मांग की थी.


ये भी पढ़ें: क्या है वो मामला जिसके लिए राहुल गांधी को रोकनी पड़ी भारत जोड़ो यात्रा? जानें- सब कुछ