Agra News: आगरा में आज से खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ है. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो गया है. जिसकी शुरुआत आज केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने की है. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे इसके साथ ही रेलवे के बड़े अधिकारी शामिल हुए.
आगरा में आज से वंदे भारत ट्रेन आगरा में रुकेगी. जिससे वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्री और खजुराहो हजरत निजामुद्दीन के रूट पर सफर करने वाले रेल यात्रियों को लाभ पहुंचेगा. अब यात्री खजुराहो हजरत निजामुद्दीन के रूट पर वंदे भारत ट्रेन का सफर कर सकेंगे. इस रूट पर दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज अब आगरा में शुरू हो गया है. जिससे रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा. वहीं एसपी सिंह बघेल ने वंदे भारत ट्रेन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया.
ट्रेन पर फूलों की हुई बरसात
खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज अब तक आगरा में नहीं था लेकिन आज से इसकी शुरुआत हो गई है. अब खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन आगरा में भी रुकेगी जिसका सीधा लाभ आगरा के रेल यात्रियों को मिलेगा. खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन जब आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची तो वह मौजूद रेलवे अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने गाड़ी के ऊपर फूलों की पंखुड़ी फेंक कर ट्रेन के स्टॉपेज का स्वागत किया. जब ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो ट्रेन के ऊपर फूलों की बरसात की गई.
'आगरा के लिए यह गौरव का क्षण हैं'
आगरा में खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज मिलने से अब आगरा से जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ पहुंचेगा और रेल यात्री अपनी वंदे भारत की आरामदायक यात्रा कर सकेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा के लिए यह गौरव का क्षण है. जब खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन का आगरा में स्टॉपेज मिला है, अब इस रूट पर जाने वाले रेलयात्री वंदे भारत का आरामदायक सफर कर सकेंगे. यह हमारी पीढ़ी के लिए बड़ी बात है कि इस दौर में हमने गतिमान ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन जैसी आधुनिक ट्रेनों में सफर करने का अनुभव किया है.
एसपी सिंह बघेल ने पीएम को दिया धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इस पीढ़ी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि आधुनिक ट्रेनों में सफर करने का अनुभव ले रहे है. इसके लिए मैं केंद्रीय रेल मंत्री और माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आगरा के लोगों की बात को सुना और आगरा में स्टॉपेज दिया. आगरा ऐतिहासिक नगरी है और बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक रोजाना आगरा घूमने आते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि की बात है कि जब विदेशी पर्यटक हमारे यहां घूमने आएगा और वंदे भारत से सफर करते हुए आगरा पहुंचेगा और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ताजमहल पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: UP News: यमुना प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार का आरोप, अलॉटी बोला- हर टेबल का रेट फिक्स, जांच के आदेश