आगरा: खेरिया एयरपोर्ट से कई प्रमुख शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट, शेड्यूल हुआ तैयार
UP News: ताजनगरी से अब कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरु होने वाली है. वहीं खेरिया एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाया गया.
Agra News: आगरा एयरपोर्ट से कई प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट जायेगी. आगरा वासियों के लिए ये खुश करने वाली खबर है. क्योंकि आने वाले दिनों में आगरा से देश के कई प्रमुख शहर तक एयर कनेक्टिविटी से जुड़ने वाले है. अभी आगरा से लखनऊ , मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट संचालित है जो अब विंटर सीजन में बढ़ने वाली है. विंटर सीजन शेड्यूल को तैयार किया गया है. 29 अक्टूबर से विंटर सीजन शुरू होने जा रहा है. जिसमे हैदराबाद की फ्लाइट संचालित की भी जाएगी जिसके चलते खेरिया एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा को भी बढ़ाया जाएगा.
इसके साथ ही आगरा के सिविल टर्मिनल और लिंक टैक्सी का रास्ता भी साफ हो गया है. जिसका काम भी शुरू हो गया है. आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट से आगरा वासियों को बहुत सुविधा मिलने जा रही है. आगरा एक पर्यटन नगरी है. जिसके चलते रोजाना पर्यटक आगरा आते है. जब खेरिया एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालित होंगी. तो पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा और आगरा के पर्यटन व्यवसाय को भी फायदा होगा. खेरिया एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक हुई .
बैठक में भूमि अधिग्रहण का उठाया गया मुद्दा
खेरिया एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई. खेरिया एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाया गया. जिसमे धनौली, अभयपुरा और बलेरा सिविल एन्क्लेव और लिंक टैक्सी ट्रैक के भूमि अधिग्रहण पर बैठक में बात हुई. बैठक में बताया गया कि भूमि अधिग्रहण का काम दो चरणों में पूरा कर लिया जाएगा. नई सिविल एनक्लेव के लिए टेंडर जारी हो चुका है. जबकि लिंक टैक्सी ट्रेक के लिए टेंडर करीब एक महीने बाद होगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगरा से सूरत, आगरा से कोलकाता, आगरा से गोवा की फ्लाइट की बात पर जोर दिया. खेरिया एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में कहा गया कि इन प्रमुख शहरों से व्यापार चलता है और व्यापारी इन शहरों में जाता है. जब आगरा से इन प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी तो व्यापार और व्यापारी को सीधा लाभ होगा, जिससे भविष्य में व्यापार बढ़ा जायेगा. विंटर सीजन शेड्यूल जारी होगा, जिसमे हैदराबाद , मुंबई , अहमदाबाद , बेंगलुरु के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Crime: झूठी निकली फूल व्यवसायी के अपहरण की कहानी, गोंडा पुलिस ने हरिद्वार से किया बरामद, हुआ बड़ा खुलासा