आगरा: दीपोत्सव में गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है. ऐसे में गोवर्धन पूजा के दिन ब्रज क्षेत्र में लोगों के घर आंगन में गाय के गोबर से लिपाई की जाती है गोबर का पर्वत बनाकर उसकी पूजा की जाती है. हम आपको एक संस्था के नए प्रयोग के बारे में बता रहे हैं जिसने गाय के गोबर से लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों समेत स्वास्तिक, पद चिन्ह समेत कई सारी पूजा सामग्री गाय के गोबर से बनाई हैं.


इको फ्रेंडली हैं मूर्तियां
सत्यमेव जयदेव ट्रस्ट की तरफ से गई इस पहल में इस बार दीपावली में लोग इन मूर्तियों का भी पूजन में उपयोग कर सकते हैं. बायोडिग्रेडबल होने के कारण ये मूर्तियां इको फ्रेंडली होंगी. घर के गमले में विसर्जित करने पर ये कंपोस्ट खाद में तब्दील हो जाएंगी. ये पर्यावरण संरक्षण का एक संदेश भी है.


लोग कर रहे हैं पसंद
सत्यमेव जयदेव ट्रस्ट की तरफ से एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है जिसमें ट्रस्ट की तरफ से गोबर से लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनाने और उनकी धार्मिक मान्यताओं से रूबरू कराने का काम किया जा रहा है. बता दें कि गाय का गोबर भारतीय परंपरा में बेहद पवित्र माना जाता है. सत्यमेव जयदेव ट्रस्ट की तरफ से तैयार की गई गाय के गोबर से बनी मूर्तियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस दिवाली पूजन में उपयोग भी करेंगे. बायोडिग्रेडबल होने के कारण ये मूर्तियां इको फ्रेंडली होंगी.


दाम भी है कम
सत्यमेव जयदेव ट्रस्ट के मेंबर हरीश कुमार वासवानी ने बताया कि गोबर की बनी इको फ्रेंडली प्रतिमाओं का दाम भी सामान्य प्रतिमाओं के मुकाबले कम होगा, जबकि पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के लिए ये फायदेमंद हैं. ऐसे में आने वाले गणेशोत्सव और दिवाली पर ऐसी प्रतिमाओं का पूजन कर आप आस्था के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे सकते हैं.


गाय के गोबर का विशेष महत्व
वहीं, खरीदारों का कहना है कि सनातन परम्परा में गाय के गोबर का विशेष महत्व है ऐसे में गोवर्धन पूजा हो अन्य पर्व, लोग गाय के गोबर से बनी चीजों को पूजा-पाठ में विशेष देंगे. अभी तक प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां पूजा के बाद लोग नदियों में फेंक देते हैं, जिससे प्रदूषण भी होता है. गोबर की बनी मूर्तियां पूरी तरह से ईको फ्रेंडली हैं. इन्हें बनाने में ऐसा कुछ भी नहीं डाला जाता, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचे.



यह भी पढ़ें:



प्रयागराज: आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है हनुमान जयंती, लेटे हुये बजरंग बली की प्रतिमा का भव्य श्रंगार


योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, कहा- अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए किसानों से जबरन ली जा रही जमीन