Pakistan Victory Celebration: वकीलों का एलान, पाक की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का नहीं लड़ेंगे केस
Agra News: भारत (India) की हार और पाकिस्तान (Pakistan) की जीत पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों को आगरा (Agra) के अधिवक्ताओं (Lawyers) ने किसी भी तरह की कोई भी कानूनी मदद नहीं करने का एलान किया है.
![Pakistan Victory Celebration: वकीलों का एलान, पाक की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का नहीं लड़ेंगे केस Agra lawyers announce will not fight case of Kashmiri students celebrating Pakistan victory in IND vs PAK T20 match ann Pakistan Victory Celebration: वकीलों का एलान, पाक की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का नहीं लड़ेंगे केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/a70c10fe6d667e6734b2f35ff467ac8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK T20 World Cup Match: T20 वर्ल्ड कप के मैच (T20 World Cup Match) में भारत (India) की हार और पाकिस्तान (Pakistan) की जीत पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) को आगरा (Agra) के अधिवक्ताओं (Lawyers) ने किसी भी तरह की कोई भी कानूनी मदद नहीं करने का एलान किया है. गुरुवार को अदालत ने तीनों कश्मीरी छात्रों को जेल (Jail) भेज दिया है. इसी के साथ आगरा के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में पढ़ने वाले तीनों कश्मीरी छात्रों की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई हैं. एकमत से आगरा के तमाम अधिवक्ता संगठनों ने निर्णय लिया है कि कोई भी वकील इस मामले में छात्रों का केस नहीं लड़ेगा साथ ही जो वकील अगर आगे आया तो उसका भी विरोध किया जाएगा.
पाक की जीत का मनाया था जश्न
गुरुवार को जब तीनों छात्रों को दीवानी में अदालत में पेश किया गया तो तमाम हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और कुछ अधिवक्ताओं ने इस कृत्य से आहत होकर उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. शुक्रवार को मीटिंग में अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि जो लोग देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं, उनका हर तरह से बहिष्कार किया जाएगा. दरअसल, 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में पढ़ने वाले 3 कश्मीरी छात्रों ने सोशल मीडिया पर पाक की जीत का जश्न मनाया था.
IND vs PAK T20: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा राष्ट्रद्रोह का केस, सीएम योगी ने दिए निर्देश
पाकिस्तान के प्रति है निष्ठा
अधिवक्ताओं का एक सुर में कहना है कि भारत का संविधान सभी को साथ रहने की आजादी देता है. इसका मतलब ये नहीं कि व्यक्ति देश विरोधी कृत्य करे. भारत सरकार चाहती है कि कश्मीर के छात्र मुख्य धारा में आएं और बेहतर शिक्षा प्राप्त करें इसलिए उन्हें स्पेशल स्कीम के तहत आगरा में पढ़ने भेजा है लेकिन अभी भी उनकी निष्ठा पाकिस्तान के प्रति है. इसलिए हम इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं. कोई भी अधिवक्ता इन छात्रों का केस नहीं लड़ेगा साथ ही राष्ट्रद्रोह की धारा के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए.
दर्ज कराया गया था मुकदमा
राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस मैं बीटेक थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी ने सोशल मीडिया पर पाक की जीत का जश्न मनाया था. मामला संज्ञान में आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की तो वहीं भाजपा नेताओं और हिंदूवादियों ने इसको लेकर कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया और बाद में मुकदमा दर्ज कराया.
कश्मीरी छात्रों पर है पुलिस की नजर
एक तरफ इस मामले में अदालत ने तीनों कश्मीरी छात्रों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस कैंपस में पढ़ने वाले अन्य कश्मीरी छात्रों पर भी नजर रखे हुए हैं. साथ ही मुकदमे में राष्ट्रद्रोह की धारा भी बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें:
हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक सपा में शामिल, अखिलेश यादव का दावा- बीजेपी 150 विधायकों का टिकट काटेगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)