Agra News: भारतीय सेना के जवान और भारत माता के वीर सपूत शिवकुमार लेह लद्दाख (Leh Ladakh) में शहीद हो गए हैं. जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर आगरा (Agra) में उनके पैतृक गांव में लाया जाएगा. शहीद शिवकुमार का पार्थिव शरीर आज शाम 3-4 बजे की बीच आगरा पहुंचेगा, जिसके बाद यहां से उनके पैतृक गांव मदनपुर खंदौली लाया जाएगा. जहां पर उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा. शहीद जवान के अंतिम दर्शनों के लिए अभी से उनके गांव में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं.


आगरा के मदनपुर खंदौली गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान शिवकुमार इन दिनों लेह लद्दाख में तैनात थे. देश की रक्षा में तैनात शिवकुमार अपनी ड्यूटी निभाते हुए लेह लद्दाख में शहीद हो गए थे. जवान  के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके परिजनों को लगी घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उन्हें अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व भी है, कि देश की सेवा करते हुए उनके बेटे ने अपनी जान दे दी. शहीद जवान शिवकुमार का पार्थिव शरीर आज दोपहर 3-4 बजे के आसपास तिरंगे में लपेटकर उनके पैतृक गांव लाया जाएगा. जहां पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके अंतिम दर्शनों के लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


अंतिम विदाई के लिए उमड़े लोग


भारत मां के वीर सपूत शहीद जवान शिवकुमार को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर लोगों को अभी से तांता लगना शुरू हो गया. परिवार के तमाम सदस्य और आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में उनके घर पहुंचने लगे हैं. परिवार गमगीन है और सभी की आंखे नम है. परिवार को अपने लाल का इंतजार है ताकि वो उनकी आखिरी झलक देख सकें. वहीं लोग शहीद जवान शिवकुमार अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए भी नजर आए.   


ये भी पढ़ें- UP Politics: पहले नड्डा-शाह और योगी की रैलियां, फिर PM मोदी का कार्यक्रम, जानें- BJP की क्या है रणनीति?