Agra Crime News: आगरा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जिसमें किशोरी द्वारा आरोप लगाया गया है कि एक युवक अपनी पहचान छुपाकर किशोरी से मिला और नाम बदलकर किशोरी से दोस्ती कर ली. दोस्ती करने के बाद आरोपी युवक किशोरी के बेहद करीब आ गया और शादी का झांसा देकर तक काफी समय तक शारीरिक शोषण करता रहा. जब किशोरी ने युवक से शादी की बात कही तो सच्चाई सामने आई. किशोरी ने युवक की शिकायत थाने में कर दी. पुलिस युवक को गिरफ्तार उस पर कार्रवाई कर रही हैं.


पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दिलशान ने अपना नाम दीपक कुमार बताया था और उसके बाद किशोरी से दोस्ती कर ली. उसके बाद अपनी पहचान छुपाकर उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा , जब आरोपी युवक की सच्चाई किशोरी के सामने आई तो पैरों तले जमीन खिसक गई. आरोपी युवक का नाम दीपक कुमार नहीं बल्कि दिलशाद है जिसके बाद किशोरी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता की ओर से थाना ट्रांस यमुना में तहरीर दी गई जिसमें कहा गया है कि पहचान छुपाकर एक युवक ने शादी का झांसा देकर करीब 3 साल तक शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक दिलशान को गिरफ्तार कर लिया हैं.


पहचान छुपाकर किया शारीरिक शोषण
आगरा का थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र निवासी पीड़िता की दोस्ती वहीं के रहने वाले एक युवक से हो गई. युवक ने अपना नाम दीपक कुमार बताया और किशोरी युवक से दोस्ती कर बैठी. उसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और करीब 3 साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता के आरोप के अनुसार आरोपी युवक हाथ में कलावा बांधकर रहता था और अपना नाम दीपक कुमार बताया था. जब किशोरी ने शादी की बात युवक से की तब जाकर मामला खुला और आरोपी युवक का नाम दीपक कुमार नहीं बल्कि दिलशाद निकला. इसके बाद पीड़िता ने थाना में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है.


पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी युवक दिलशान को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले पर एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि थाना ट्रांस यमुना में प्राप्त तहरीर में बताया गया है कि एक युवक ने अपनी पहचान छुपाकर किशोरी से दोस्ती कर ली और उसके साथ शारीरिक शोषण किया. जब उसने युवती ने युवक से शादी करने की बात की तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ी राहत के संकेत, इस्तीफा वापस ले सकता है ये बड़ा नेता