Taj Mahal Free Entry: मोहब्बत की निशानी ताजमहल (Taj Mahal) दुनिया के सात अजूबों में से एक है. इसे देखने की चाहत हर किसी के मन में होती है. देश विदेश से लाखों पर्यटक ताजमहल घूमने आगरा (Agra) आते हैं. अगर आप भी ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे है तो ये वीकेंड आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि ताजमहल में 17 से 19 फरवरी तक एंट्री फ्री रहेगी. यही नहीं इस दौरान पर्यटक मुगल बादशाह शाहजहां (Shahjahan) और मुमताज (Mumtaz) के मकबरे को भी देख सकेंगे, आम दिनों में यहां किसी को जाने की इजाजत नहीं होती है.
दरअसल, 17-19 फरवरी को मुगल बदशाह शाहजहां का 368वां उर्स मनाया जाएगा, इस दौरान ताज के अंदर कई तरह की रस्में भी निभाई जाती हैं. उर्स कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर साल की तरह इस बार भी मुगल बादशाह का उर्स 17-19 फरवरी के बीच में मनाया जाएगा. इस दौरान जमहल में हर किसी के लिए एंट्री एकदम फ्री रहेगी, यानी किसी को भी ताजमहल देखने के लिए टिकट नहीं खरीदनी पड़ेगी.
ताजमहल में तीन दिन मिलेगी फ्री एंट्री
उर्स के दौरान ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक न सिर्फ ताज का दीदार कर पाएंगे बल्कि बादशाह शाहजहां और उनकी बेगम के मकबरे को भी पास से देख सकेंगे. यही नहीं उर्स के दौरान होने वाली रस्मों को भी जान सकेंगे. आपको बता दें कि उर्स के पहले दिन यानी 17 फरवरी को गुस्ल की रस्म निभाई जाएगी. जिसके बाद अजान होती है. इसके अगले दिन संदल और मिलाद शरीफ की रस्में होंगी. संदल की रस्म में पूरे ताजमहल पर चंदन का लेप किया जाता है जिससे ताजमहल खुशबू से महक उठता है. तीसरे दिन चादर पोशी की जाती है.
चादर पोसी का दिन सबसे बड़ा आकर्षण होता है. इसमें सैकड़ों मीटर की चादर ताज पर चढ़ाई जाती है. इस बार उर्स के मौके पर बदशाह शाहजहां के मकबरे पर 1450 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी. इन दिनों ताज में एंट्री तो फ्री रहेगी, लेकिन सिगरेट, बीड़ी, माचिस, गुटखा, तंबाकू, पान मसाला, पोस्टर, बैंड, पेचकस या चाकू जैसी किसी भी चीज को ले जाने पर प्रतिबंध है.
ये भी पढ़ें- Azam Khan News: आजम खान को एक और बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधानसभा सदस्यता रद्द