आगराः पति-पत्नी में आधी रात हुआ झगड़ा, पत्नी की हत्या, दो में से एक बच्चे का कत्ल
यहां आगरा में युवक द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. पति का आरोप है कि महिला ने दो बच्चों का गला रेत दिया. जिसके बाद गुस्से में उसने ये कदम उठाया. वहीं, युवती के परिजन युवक पर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में घर के मुखिया को हिरासत में लिया है. पुलिस फिलहाल, हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मामला धनौली इलाके का है. यहां मंगलवार रात को महिला गुंजन और उसकी बेटी की हत्या हुई. गुंजन के भाई ने अपने जीजा यानि महिला के पति पर हत्या का आरोप लगया है. बताया जा रहा है कि घटना रात करीब डेढ़ बजे की है.
दरअसल, मलपुरा के धनौली निवासी रामवीर राशन डीलर हैं. उनके बेटे वीरेंद्र की शादी टुंडला निवासी गुंजन से हुई थी. रामवीर के अनुसार, गुंजन दो माह से अपने मायके में रह रही थी. सोमवार को वह अपने बच्चों के साथ धनौली पहुंची. मंगलवार रात को गुंजन और वीरेंद्र के बीच अलग रहने को लेकर झगड़ा हुआ. पहले दोनों में कहासुनी हो रही थी. बाद में नौबत मारपीट तक जा पहुंची. गुंजन अपने बच्चों और पति के साथ ससुराल में नहीं रहना चाहती थी. बेटा वीरेंद्र मां-बाप से अलग होने को तैयार नहीं था.
मां पर बेटियों की हत्या का आरोप बताया जा रहा है कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में गुंजन ने सब्जी काटने वाला चाकू लेकर अपने दोनों बच्चों का चाकू से गला रेत दिया. इसके बाद गुस्साए वीरेंद्र ने भी पत्नी गुंजन को उसी चाकू से गोद डाला. घटना में घायल बच्ची सूर्यांशी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, गुंजन की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई. फिलहाल, मासूम अंतरा की हालत गंभीर है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के पिता रामवीर की सूचना एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल, आरोपी वीरेंद्र पुलिस हिरासत में है.
युवती के भाई ने दी दहेज हत्या की तहरीर उधर, गुंजन के भाई नितिन कुमार सिसौदिया ने दहेज हत्या का आरोप लगाय है. पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा कि दहेज के लिए उसकी बहन को ससुराल वाले परेशान करते थे. उसकी बहन से कई बार मारपीट भी हुई. जिसे लेकर कई बार पंचायती तौर पर समझौता हुआ लेकिन गुंजन के ससुरालवाले नहीं सुधरे. नितिन ने बताया कि उन्हें रात दो बजे उसकी बहन और भांजी की हत्या की सूचना मिली. नितिन ने पुलिस को दी शिकायत में जीजा वीरेंद्र उर्फ बीके के अलावा गुंजन के ससुर रामवीर तोमर, सास राजेश्वरी, ननद रामा, नगीना, पूजा, देवर लव के खिलाफ आरोप लगाए हैं.
रात को फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई वहीं, एसएसपी बबलू कुमार रात साढ़े तीन बजे मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. फोरेंसिक टीम ने मौके से कई नमूने लिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपित पति वीरेंद्र को हिरासत में ले लिया है. वीरेंद्र से घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है.