Agra News Today: आगरा में एक ढाबे पर खाना खाते हुए व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. यह व्यक्ति ढाबे में सामान्य अवस्था में खाना खाने पहुंचा था. खाना खाते हुए वह अचानक कुर्सी से लुढ़क गया और फिर शरीर में कोई हरकत नहीं हुई.


यह मामला आगरा के भगवती ढाबे का है, जहां 50 वर्षीय आढ़ती संजय खाना खाने पहुंचे थे. ढाबे पर पहुंचने के बाद संजय ने खाने का ऑर्डर दिया और फिर सामान्य अवस्था में कुर्सी पर बैठ गए. आढ़ती संजय के ऑर्डर का खाना भी आ गया और उन्होंने खाना भी शुरू कर दिया. 


बताया जा रहा है कि आढ़ती संजय ने सिर्फ आधी रोटी ही खाई थी, तभी अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी और वह कुर्सी पर ही बैठे रह गए. इसी दौरान ढाबे के कर्मचारी ने देखा कि खाना खाते हुए संजय अचानक कुर्सी पर ही लुढ़क गए है तो उसने इसकी सूचना फौरन ढाबे के मालिक को दी.


इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने देखा तो आढ़ती संजय के शरीर में कोई भी हरकत नहीं हो रही थी. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और संजय को एंबुलेंस से आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया. 


आशंका जताई जा रही है कि संजय कि मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि अभी मृतक के मौत वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पहले तो ढाबा कर्मचारी को लगा कि थकान की वजह से ऐसी हालत हुई है, लेकिन जब कर्मचारी ने रोटी के लिए पूछा तो कोई जबाव नहीं आया. जिसके बाद ढाबे पर अफरा तफरी का मच गई. 


मृतक संजय के बारे में बताया जा रहा है कि उनका आढ़ती का काम है. उन्हें शारीरिक रुप से कोई परेशानी नहीं थी, हालांकि अचानक हुई मौत ने चिकित्सकों को भी अचंभित कर दिया है. मौत के लिए हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है, इसकी वजह ये है कि जब उनको डॉक्टर के पास ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 


अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया था. सूचना मिलते ही मृतक संजय के परिजन भी पहुंच गए हैं. परिजनों के मुताबिक, संजय को कोई शारीरिक परेशानी नहीं थी. यह घटना शनिवार (14 दिसंबर) देर शाम की बताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें: शराब के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, नए साल और क्रिसमस पर योगी सरकार ने दिया खास तोहफा