Uttar Pradesh News Today: फेस्टिव सीजन में लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए देश के एक कोने से दूसरे कोने में जा रहे हैं. इस मौके पर ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. यात्रियों की इन्हीं सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. आगरा रेल मंडल के की तरफ से रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है.


इसके तहत फेस्टिव सीजन में 80 ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिन्हें 'स्पेशल ट्रेन' नाम दिया है. इन सभी 'स्पेशल ट्रेनों' का ठहराव आगरा डिवीजन में भी होगा, जिसमें आगरा, मुथरा और भरतपुर के रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों से यात्री 'स्पेशल ट्रेनों' के जरिये यात्रा कर सकेंगे. 


आगरा मंडल के प्रबंधक प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे के जरिये 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जा रहा है.


स्पेशल ट्रनों की संख्या में इजाफा
प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि हर साल त्योहारों के मौके पर रेलवे के जरिये स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इस साल फी फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है. जिससे दीपावाली और छठ पूजा के लिए घर का रुख करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.  


आगरा रेल मंडल के जरिये स्पेशल ट्रेनों के संचालन से फेस्टिव सीजन में भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी और यात्री आसानी से दीपावली और छठ पर अपने घर जा सकेंगे. आगरा मंडल के प्रबंधक प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि फेस्टिव सीजन में चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव आगरा किला रेलवे स्टेशन, अछनेरा स्टेशन, मथुरा जंक्शन और भरतपुर स्टेशन सहित अन्य जगहों पर होगा. 


यूपी, बिहार के यात्रियों को राहत
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले साल भी भारतीय रेलवे के जरिये फेस्टिव सीजन में बड़ी संख्या स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था. हर साल दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं. 


राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होता हैं. हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट होती थी. इसी को देखते हुए रेलवे ने इस फेस्टिव सीजन बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.


ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में घर खरीदना होगा महंगा, जमीनों के बढ़ेंगे दाम! जानें- कबसे लागू होगा नया सर्किल रेट?