Parliament Budget Session 2024: संसद का बजट सत्र बुधवार (31 जनवरी) को शुरू हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से बजट सत्र की शुरुआत हुई. लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का अंतिम बजट है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. बजट से हर सेक्टर को राहत की उम्मीदें रहती हैं. आगरा में मार्बल हैंडीक्राफ्ट उद्योग को वित्त मंत्री से काफी उम्मीद है. व्यापारियों ने मार्बल हैंडीक्राफ्ट उद्योग को राहत देने की मांग की है. उन्होंने पर्यटन उद्योग को गति देने के लिए आगरा एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल बनाने की गुहार लगाई है. 


मार्बल हैंडीक्राफ्ट उद्योग को बजट से है उम्मीद


आगरा का मार्बल हैंडीक्राफ्ट पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. मार्बल पर बारीकी से उकेरी गई कला को लोग बहुत पसंद करते हैं. देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी मार्बल हैंडीक्राफ्ट को बहुत पसंद करते हैं. अभी वर्तमान में मार्बल हैंडीक्राफ्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी की दर लागू है. मार्बल हैंडीक्राफ्ट से जुड़े व्यापारी चाहते हैं कि उद्योग को कर मुक्त कर देना चाहिए. पहले मार्बल हैंडीक्राफ्ट कर मुक्त था. अब 12 प्रतिशत जीएसटी होने से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. व्यापारियों की मांग है कि जीएसी दर 12 फीसद के बजाय 5 फीसद करने से भी मार्बल हैंडीक्राफ्ट उद्योग को काफी राहत मिल सकती है. 


आगरा एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल की मांग


आगरा टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर के अध्यक्ष पहलाद अग्रवाल ने बताया कि बजट से उद्योग को उम्मीद रहती है. देश का बजट उद्योग के आगे की दिशा तय करता है. व्यापारियों ने कहा कि आगरा एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल बनाए की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी की जाए. सिविल टर्मिनल के लिए सरकार ने जमीन का अधिग्रहण लगभग कर लिया गया है. आगरा एयरपोर्ट पर सिविल टर्मिनल बन जाने से पर्यटन उद्योग को भी गति मिलेगी. आगरा के लिए बजट में सिविल टर्मिनल का प्रावधान होना चाहिए. बड़े शहरों से आगरा के लिए हवाई सेवा की सुविधा पर्यटन उद्योग को बढ़ाने का काम करेगा. मार्बल हेंडीक्राफ्ट को भी कर मुक्त किया जाए या फिर 5 प्रतिशत जीएसटी कर दी जाए. आगरा टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर के अध्यक्ष पहलाद अग्रवाल की मांग है कि बजट में पर्यटकों को लुभाने के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए. 


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, जिला अदालत ने तहखाने में दी पूजा-पाठ की इजाजत