Agra News: आगरा में 'द करेला स्टोरी' जैसी धर्म परिवर्तन की कहानी, राजा नाम बता की दोस्ती, अब मिल रही धमकी
Agra Religious Conversion: राजा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह हुआ. निकाह के समय युवती का नाम मुस्लिम रखा गया. पत्नी का आरोप है कि राजा और परिजन मायके से संबंध रखने को मना करते हैं.
![Agra News: आगरा में 'द करेला स्टोरी' जैसी धर्म परिवर्तन की कहानी, राजा नाम बता की दोस्ती, अब मिल रही धमकी Agra marriage after Religious Conversion wife accuses husband of threatening to make video viral ANN Agra News: आगरा में 'द करेला स्टोरी' जैसी धर्म परिवर्तन की कहानी, राजा नाम बता की दोस्ती, अब मिल रही धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/aa9ffe82686cad437f42aa1a2595e7f11684156117762211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Religious Conversion in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप लगानेवाली कोई और नहीं बल्कि पत्नी है. पत्नी का कहना है कि शादी से पहले धर्म को बदलावा गया. धर्म परिवर्तन कराने के बाद युवक ने शादी रचाई. अब पति सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है. सनसनीखेज मामला रकाबगंज क्षेत्र का है. युवती ने बताया गलत नंबर से राजा नाम के युवक का फोन आया था. फोन से शुरू हुई बातचीत जल्द प्रेम प्रसंग में बदल गई. शादी की बात कहने पर राजा परिजनों से मिलाने घर ले गया.
धर्म परिवर्तन कराकर शादी का मामला
घर पर मुस्लिम होने का खुलासा किया. धर्म जानकर युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया. राजा के परिजनों ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. धमकी से डर कर जबरन धर्म परिवर्तन करने को मजबूर होना पड़ा. राजा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह हुआ. निकाह के समय युवती का नाम मुस्लिम रखा गया. पत्नी का आरोप है कि राजा और परिजन मायके से संबंध रखने को मना करते हैं. दोनों पक्ष के हिंदू और मुस्लिम होने का हवाला दिया जाता है.
अदालत के आदेश से मुकदमा हुआ दर्ज
मायके जाने की जिद पर अड़ी युवती को राजा ने तीन बार तलाक बोलकर ससुराल से निकाल दिया. पति के घर से निकाले जाने पर युवती दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. युवती को मुकदमा दर्ज कराने के लिए अदालत की शरण लेनी पड़ी. डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि थाना रकाबगंज में मामला दर्ज हो गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)