UP News: तौकीर रजा के बयान का हिंदुवादी संगठन ने किया विरोध, कहा- 'बरेली में हिंदू रीति रिवाज से होगी शादी'
आगरा में हिंदू महासभा द्वारा तौकीर रजा के सामूहिक विवाह का लगातार विरोध किया जा रहा. हिंदू महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि तौकीर रजा की बहन और बेटी को हिंदू रीति रिवाज से शादी करा कर आगरा वापस लाएंगे.
Agra News: आगरा में हिंदूवादी संगठन का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. जिसमे हिंदूवादी संगठन ने आगरा से सहरा पहने दुल्हो सहित बारात को बरेली के लिए रवाना करने का ऐलान किया है. तौकीर रजा के सामूहिक विवाह समारोह के विरोध में हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा उतर आया है.हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने ऐलान किया है कि आगरा से सनातनी दूल्हे बरेली बारात के साथ पहुंच रहे है उनकी युवतियों की घर वापसी कराई जाएगी.
हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला पदाधिकारी ढोलक के साथ शादी के गीत गा रही है और विरोध जता रही है .हिंदूवादी नेता तौकीर रजा के धर्म परिवर्तन करा कर सामूहिक विवाह कराने के बाद हिंदूवादी संगठन विरोध में आया है.हिंदूवादी संगठन सजे धजे युवकों को लेकर आया और ऐलान किया कि ये सनातनी युवा बरेली बारात लेकर जा रहे है और वहा से युवतियों की हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह कर घर वापसी कराई जाएगी. जिसका रिसेप्शन 22 जुलाई को होगा, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
क्या बोले हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि जब प्रशासन ने सामूहिक धर्म परिवर्तन पर रोक लगा दी है. तब तक हम लोग एटा पहुंच गए थे. बरेली एसएसपी ने बताया कि इसकी अनुमति कैंसिल कर दी गई है, कार्यक्रम नहीं होगा. लेकिन कल समाचार पत्रों में पता चला जो लोग पुलिस के सामने सरेंडर हुए थे. इसमें तौकीर रजा ने उन्हें अपनी कमेटी से निलंबित कर दिया है. हम चाहते हैं कि प्रशासन अनुमति दे. तौकीर रजा को बहुत शौक है, धर्म परिवर्तन कराने का, हम चाहते हैं कि जिस मंडप में कार्यक्रम हो रहा है. उसी मंडप में तौकीर रजा की बहन और बेटी को हिंदू रीति रिवाज से शादी करा कर आगरा वापस लाएंगे और घर वापसी कराएंगे.
बरेली में होगी हिंदू रीति रिवाज से शादी
हमारे सनातनी आज घर वापसी कराने के लिए चल दिए है. बारात 21 तारीख को पहुंच जाएगी और 22 तारीख को रिसेप्शन के लिए होटल में 15 कमरे और हॉल बुक कर दिया है आगरा वापस आने पर रिसेप्शन होगा .अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ढोलक के साथ शादी के गीत गा रहे है और विरोध प्रदर्शन कर रहे है.तौकीर रज़ा को लेकर हिंदू वादियो का यह प्रदर्शन हुआ ,है जिसमे ऐलान किया गया है कि आगरा से हिंदू युवक निकल रहे है. बरेली पहुंचकर हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करके आयेंगे. जिसका रिसेप्शन 22 तारीख को होगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला