Agra Latest News: आगरा के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग मां घर में रो रहे हैं क्योंकि घर के बेटे का पार्थिव शरीर तक परिवार को नहीं मिल पा रहा है. पत्नी लगातार एंबेसी से गुहार लगा रही है. भागदौड़ कर रही है पर पार्थिव शरीर की अब तक कोई खबर नहीं मिल रही है. मौत हुए करीब तेरह दिन बीत गए हैं, लेकिन परिवार को केवल मौत की खबर मिली पर पार्थिव शरीर अब तक नहीं मिल पाया है, जिसको लेकर मृतक की पत्नी ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री को ट्वीट के जरिए गुहार लगाई है. ये कैसी दुखों की घड़ी है कि जब एक परिवार को अपने लाल का आखिरी बार चेहरा तक देखने को नहीं मिल पा रहा है. पत्नी और बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल आगरा के शाहगंज क्षेत्र निवासी अनिल कुमार मर्चेंट नेवी में इंजीनियर पद कार्यरत थे. अनिल कुमार एम वी जी एच नाइटिंगेल कंपनी में मुख्य अभियंता के पद तैनात थे. परिवार को 12 जून को सूचना मिली कि अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. बताया गया कि उनका जहाज हाइड्रो किंग के लिए चीन के झेजियांग प्रांत झोउसांग शहर था. 11/12 जून की देर रात्रि को अचानक तबीयत खराब हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
शव के इंतजार में बेहाल परिवार
ये खबर जैसे ही परिवार को मिली तो घर में कोहराम मच गया. घर के बेटा की मौत हो गई और पार्थिव शरीर विदेशी धरती पर है. परिवार के दुखों अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि जब परिवार को सूचना मिल गई है और करीब तेरह दिन पहले मौत हो चुकी है पर चेहरा अभी तक नहीं देखा हो. सूचना पर बताया कि अनिल कुमार अपने जहाज पर थे उसी दौरान तबीयत खराब हुई और सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगातार पत्नी लैपटॉप पर बैठी रहती है. विदेश मंत्रालय, एंबेसी सहित जिम्मेदार लोगों से गुहार लगा रही है कि पति का पार्थिव शरीर वापस दिला दो पर अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर, सामने आई ये तस्वीरें, लिखा- जननायक