आगरा मेट्रो ट्रेन के दो कॉरिडोर का होगा एक डिपो, ताजनगरी में तेजी से चल रहा है निर्माण कार्य
UP News: मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दूसरे कॉरिडोर के लिए काम शुरू कर दिया है. दूसरे कॉरिडोर के लिए 40 हजार हेक्टेयर जमीन मिलने के बाद डिजाइन बनाने की तैयारी चल रही है.

Agra Metro Train Project: आगरा में मेट्रो रेल का काम तेजी से चल रहा है. आगरा में आने वाले समय में मेट्रो रेल की सुविधा ज्यादातर जगह पर मिलेगी जिसका सीधा लाभ आगरा वासियों सहित यहां आने वाले पर्यटकों को मिलेगा. मेट्रो रेल के दो कॉरिडोर का एक ही डिपो रहेगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन दोनों कॉरिडोर का एक ही डिपो रखेगा और यहीं से दोनों कॉरिडोर की मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा. इस डिपो के बनने से लागत में भी कमी आएगी और मेट्रो प्रोजेक्ट को पूरा करने में भी तेजी होगी.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दूसरे कॉरिडोर के लिए काम शुरू कर दिया है. दूसरे कॉरिडोर के लिए 40 हजार हेक्टेयर जमीन मिलने के बाद डिजाइन बनाने की तैयारी चल रही है. डिपो तैयार होने के बाद दोनों डिपो को आपस में जोड़ा जाएगा. यूपी मेट्रो एक ही डिपो से दोनों कॉरिडोर की 29 रेल का संचालन करेगा. आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से अधिकारियों को कहना है कि एक डिपो से मेट्रो संचालन में आसानी रहेगी और योजना पूरी करने में भी काफी तेजी आएगी.
डिपो बनने से मेट्रो संचालन में होगी आसानी
आगरा शहर में मेट्रो के दो कॉरिडोर बनेंगे जिसका एक एक डिपो होगा. आगरा शहर में 29.4 किलोमीटर मेट्रो ट्रेन चलेगी. पहले कॉरिडोर में ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक 13 स्टेशन है, तो वही दूसरे कॉरिडोर में आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 14 स्टेशन होंगे. मेट्रो रेल का पहला कॉरिडोर पीएसी मैदान पर बना हुआ है, इसी के पास ही दूसरे कॉरिडोर के लिए 40 हजार हेक्टेयर ले ली गई है, नया डिपो बनने के बाद दोनों को आपस में जोड़ दिया जाएगा जिससे मेट्रो संचालन में आसानी होगी.
आगरा शहर में मेट्रो दौड़ती हुई आ रही है और आने वाले समय में दो कॉरिडोर से पूरे शहर को जोड़ा जाएगा जिसका काम तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो कार्य शहर में होता हुआ नजर आ रहा है. पहले डिपो से सभी 29 ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा. कॉरिडोर की ट्रेनों के संचालन के लिए ऑपरेशन कमांड सेंटर बना हुआ है, डिजाइन बनने के बाद दूसरे डिपो को बनाने का कार्य भी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा पूरा किया जाएगा. डिपो के बनाने से मेट्रो संचालन आसान होगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में जमीनी विवाद में हुई बमबाजी, बुजुर्ग की मौत के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
