Agra Metro Project Update: ताज नगरी लंबे समय से मेट्रो रेल का इंतजार कर रही है. 2019 में पास हए आगरा मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य जोरों पर है. वहीं अब जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी, दिन रविवार को आगरा के रामलीला मैदान में मेट्रो रेल सुरंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी उत्तर प्रदेश मेट्रो के उपमहाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने शनिवार को दी.


पंचानन मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर खेरिया हवाई अड्डा पहुंचेंगे. मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 4.45 बजे खेरिया हवाई अड्डे से गतंव्य के लिए रवाना हो जाएंगे. गौरतलब है कि सरकार ने आगरा मेट्रो निर्माण को वर्ष 2019 में मंजूरी दी थी और इसके तहत पहले चरण में करीब 30 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण किया जा रहा है.


2024 तक शुरू होगी मेट्रो रेल सुविधा
बता दें कि शहर में मेट्रो रेल परियोजना का काम बहुत तेजू से चल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही यह विश्वस्तरीय सुविधा चालू हो जाएगी. ताज नगरी आगरा को मेट्रो रेल के लगभग 30 किमी लंबे महत्वाकांक्षी नेटवर्क के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है. शहर में मेट्रो के आने से जहां इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे तो वहीं सामाजिक और आर्थिक विकास की गति भी तेज होगी. 2024 में शुरू हो सकने वाली सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक प्रस्तावित पहले मेट्रो कॉरिडोर के लिए पीएसी मैदान में डिपो भी तैयार हो गई है.


जानकारी के मुताबिक यह डिपो 112 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है जिसमें 16 टेस्टिंग ट्रैक बिछाए गए हैं. मार्च 2023 में ट्रायल के लिए पहला ट्रेन सेट आगरा आएगा जिनका डिपो में ट्रायल होगा. ट्रायल सफल होने के बाद मार्च 2024 में ट्रेन को कॉरिडोर पर उतारा जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas Row: 'शूद्र' के बाद 'ब्राह्मण' पर सियासत, सपा दफ्तर के बाहर पोस्टर वॉर, क्या बढ़ रही है नाराजगी?