Agra News: आगरा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में अब कमांडो तैनात रहेंगे. आगरा न्यायालय के गेट से प्रवेश से लेकर कोर्ट परिसर तक चारो ओर यूपीएसएसएफ के जवान नजर आएंगे. प्रवेश गेट से पूरी चेकिंग के बाद ही प्रत्येक व्यक्ति कोर्ट परिसर के अंदर जा सकेगा. अब तक आगरा न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था यूपी पुलिस के हाथो में थी पर आज से आगरा कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था यूपीएसएसफ को सौंप दी गई है. 


यूपीएसएसएफ 4 बटालियन कमांडेंट राम सुरेश यादव की मौजूदगी में अधिकृत रूप से सुरक्षा व्यवस्था का चार्ज लिया. UPSSFअब तक आगरा मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी पर आज से आगरा न्यायालय परिसर की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपीएसएसएफ को अधिकृत तौर पर सौंप दी गई. आज चार्ज लेते ही यूपीएसएसएफ के जवानों ने पूरे कोर्ट परिसर में गश्त की और कोर्ट के कोने कोने का जायजा लिया. आगरा न्यायालय परिसर में यूपीएसएसएफ के 102 जवान तैनात किए गए जो अब पूरी सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे जिसमे 100 पुरुष और 2 महिला कर्मी शामिल है. 


24 घंटे कोर्ट में जवानों की होगी तैनाती
UPSSF के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही UPSSF के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहेंगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे और तीन शिफ्ट में जवानों को तैनात किया जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करना , अराजक तत्वों की निगरानी और चेकिंग सहित सारी व्यवस्था अब UPSSF के हवाले है.अब अगर कोर्ट परिसर कोई भी अप्रिय घटना करने वालों की खैर नहीं. 


कोर्ट में UPSSF के 102 जवान तैनात
आगरा कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का अधिकृत रूप से UPSSF ने चार्ज ले लिया है. अब चारो ओर कोर्ट परिसर में यूपीएसएसएफ के जवान नजर आएंगे. यूपीएसएसएफ़ की 4 बटालियन के कमांडेंट राम सुरेश यादव ने बताया कि आज से UPSSF ने सुरक्षा व्यस्वता का चार्ज ले लिया है. अब तक UPSSF आगरा मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है. अब आगरा कोर्ट की भी जिम्मेदारी मिली है. अभी 102 जवान तैनात किए गए है. कोर्ट परिसर के गेट से लेकर पुरे परिषर की सुरक्षा अब UPSSF के हाथो में है.


ये भी पढ़ें: गोरखपुर: अपार्टमेंट की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसे रहे 3 बच्चे, कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किलें