Agra Metro Project: 7 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो की वर्चुअल माध्यम के जरिए आधारशिला रखी थी. इस मौके पर आगरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी मौजूद रहे थे. ऐसे में 7 महीने का वक्त गुजर जाने के बाद आगरा में मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है. राह गुजरते हुए लोगों को अब लगने लगा है कि कुछ सालों के भीतर ही आगरा में मेट्रो की सवारी करने का उनका सपना पूरा होने वाला है. 


तेजी से चल रहा है काम 
एबीपी गंगा की टीम ने आज आगरा मेट्रो के निर्माण कार्यों का जायजा लिया तो पाया कि काम काफी तेजी से चल रहा है. प्राइवेट सेगमेंट में 6 मेट्रो स्टेशन बनने हैं जिसमें 3 मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड ट्रैक पर और बाकी तीन मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड होंगे. आगरा के टीडीआई मॉल के सामने पहला मेट्रो स्टेशन ताज ईस्ट गेट का काम काफी तेजी से आगे बढ़ चुका है. इसके साथ ही बसई और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन के काम में भी काफी तेजी आई है. हालांकि ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद स्टेशन जो अंडरग्राउंड बने हैं उसके काम में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. 


पर्यावरण के मानकों का रखा जा रहा है ख्याल
चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर रितेश गर्ग के मुताबिक प्रायोरिटी सेगमेंट में कुल 686 में से 540 पाइल का निर्माण हो चुका है और काम काफी तेजी से चल रहा है. अभी तक 97 पाइल कैप, 53 पियर का काम भी कंप्लीट हो चुका है. रितेश गर्ग के मुताबिक हमारी कोशिश है कि जो भी निर्माण कार्य हो रहा है वो पूरी तरह से पर्यावरण के मानकों पर खरा उतरे क्योंकि ताजमहल की वजह से आगरा पर्यावरण के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील माना जाता है. इसलिए प्रोजेक्ट स्थल पर धूल ना उड़े, इसलिए लगातार छिड़काव जारी रहता है. वायु और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमने एक एजेंसी भी हायर कर रखी है. पूरे मेट्रो प्रोजेक्ट में प्रयोग होने वाले पानी के रिसाइकिलिंग की व्यवस्था की गई है.  


तय समय सीमा के भीतर पूरा होगा काम 
8 हजार करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट को लेकर सीपीएम रितेश गर्ग आगे कहते हैं कोरोना की दूसरी लहर के दरमियान भी हमारी एक कोशिश रही किसी भी तरह से काम प्रभावित ना हो. एक तरफ हमारे कर्मचारी, अधिकारी और लेबर स्टाफ का हमने बीमारी से बचाव का पूरा ख्याल रखा तो वहीं दूसरी तरफ काम भी बरकरार जारी रखा. इसलिए, हमें उम्मीद है कि हम तय समय सीमा के भीतर ही आगरा के लोगों को मेट्रो की सौगात दे देंगे.  



ये भी पढ़ें:  


PM Modi Varanasi Visit: काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर एजेंडा सेट कर सकते हैं PM मोदी, जानें- क्या रहेगा खास