Agra News: आगरा में एक कॉलोनी के बीच घरों में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था. देह व्यापार का धंधा करने वालो ने आम घरों को देह व्यापार का अड्डा बना रखा था, जिसकी पुलिस को खबर तक नहीं थी.एक एनजीओ ने पुलिस अधिकारियों से देह व्यापार के अड्डे की शिकायत की तो संयुक्त टीम बनाई और मौके पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने देह व्यापार संचालक सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया और 5 लड़कियां को मुक्त कराया.
रिहायशी इलाके में शहर के बीचों बीच संचालित देह व्यापार के अड्डे की किसी को भनक तक नहीं थी.एक एनजीओ ने पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया और शिकायत की किस शहर के बीचो-बीच मुकुंद विहार में दो मकान में देह व्यापार का काम संचालित हो रहा है. इसमें नाबालिक लड़कियां को भी शामिल किया गया है. एनजीओ की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद , एसीपी सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित थाना पुलिस की टीम मौजूद रही.
दो महिला समेत 10 गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर दोनों मकानों को घेर लिया और जांच तलाशी शुरू कर दी.पुलिस ने घरों की तलाशी की तो देह व्यापार को संचालित करने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया है.दो महिलाओं सहित 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.मिली जानकारी के अनुसार महिला ही देह व्यापार के अड्डे का संचालक कर रही थी उसके पास से पांच लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है .
लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
देह व्यापार के लिए अन्य राज्यों से लड़कियों को यहां बुलाया जाता था और उनसे देह व्यापार कराया जाता था.पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों से पुलिस अब पूछताछ कर रही है और इस देह व्यापार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, उसकी जांच की जा रही है. साथ ही लड़कियों को कहां से लाया जाता था और कौन-कौन लोगों शामिल है इसकी पुलिस जांच कर रही है.
क्या बोले एसीपी सैयद अरीब अहमद
इस इस पूरे मामले पर एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया कि एक एनजीओ के द्वारा सूचना मिली थी कि घरों में देह व्यापार हो रहा है, जिस पर पुलिस ने छापामारी कर कार्रवाई की है. मौके पर देह व्यापार की बात सही पाई गई है , मौके से कुछ अवैध चीज भी बरामद हुई है. साथ ही पुलिस ने दो संचालक सहित 10 लोगों को विस्तार किया है. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'यहां ना दिखे भाजपाई यहां की छात्राएं हैं घबराई', CM योगी के बिटिया घबराई वाले बयान पर सपा का नया पोस्टर