Agra News: आगरा में मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में पथराव होने लगा. अलग-अलग समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आ गए और पथराव होने लगा. मामूली विवाद ने देखते ही देखते बड़े झगड़े का रूप ले लिया और दो समुदाय के दोनों पक्ष के लोग जमा होते चले गए. इस बबाल और झगड़े में दो लोग घायल हुए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अब्बास नगर में एक ई रिक्शा और ट्रॉली को ओवरटेक करने को लेकर दो लोगों में विवाद हुआ. विवाद के बाद दोनों लोग चले गए. पर उसके बाद दोनों समुदाय के लोगों का जमावड़ा हो गया और एक छोटे से विवाद ने बड़ा रूप लिया.
विवाद हंगामा और झगड़े के दौरान पथराव हुआ और आरोप लगाया जा रहा है कि फायरिंग भी हुई. झगड़े और बवाल में दोनों ओर से एक एक व्यक्ति घायल हुए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बबाल हंगामा और झगड़े की सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. एक पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि फायरिंग भी की गई है. पथराव और बबाल में दो लोगों को चोट आई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा उनकी हालत खतरे से बाहर है.
क्या बोले एसपी छत्ता हेमंत कुमार
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में हुए बवाल और पथराव की सूचना पर एसीपी छत्ता हेमंत कुमार पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए और स्थिति को काबू किया. इस मामले में एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि एक ई रिक्शा और ट्राली को निकालने को लेकर दो लोगों में विवाद हुआ और विवाद के बाद दोनों लोग चले. उसके बाद दोनो पक्षों के लोग जमा हो गए और झगड़ा हुआ है. दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति घायल हुए जिन्हे अस्पताल भर्ती कराया गया है. खतरे की कोई बात नही है. मौके पर लॉयन ऑर्डर की कोई स्थिति नही है.
ये भी पढ़ें: आजमगढ़: चोरी के पैसे देने के नाम पर ठगी, पुलिस ऑफिसर बन कर किया कॉल, जांच जारी