Agra News: जिसको बोला करती थी अंकल, वही करता रहा शोषण, लड़की ने थक हारकर की आत्महत्या
Agra Suicide Case: लड़की के पिता ने कहा कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, हम लोग खेत में आलू की खुदाई के लिए गए हुए थे, इसी बीच यह पूरी घटना हुई. वहीं पिता ने कहा कि हमें इंसाफ मिलना चाहिए.
Agra News: आगरा (Agra) में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सहेली के पिता पर ही नाबालिग से शोषण करने का आरोप लगा है. वहीं जिसके बाद नाबालिग लड़की के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. आरोपी राघवेंद्र चौहान को थाना खंदौली पुलिस ने नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति ज्यादा साफ हो सकेगी. वहीं पुलिस ने आरोपी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की गहराई से जांच करने में जुट गई है.
दरअसल, आगरा के थाना खंदौली के एक गांव में सातवीं की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया. मृतका जिसकी उम्र 14 साल की थी, पढ़ने लिखने में होशियार थी. यह मामला रविवार शाम का है, इस घटना के वक्त परिवारवाले खेत पर आलू की खुदाई करवा रहे थे. पीड़ित परिवार से दर्द साझा करने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा चूंकि आरोपी के सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं इसलिए समाजवादी पार्टी ने यह सवाल पूछा है कि सरकार आरोपी के घर कब बुलडोजर चलवाएगी.
घटना के बाद परिजनों ने की इंसाफ की मांग
वहीं घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. पीड़ित मां और बाप का कहना है कि उनकी बेटी को बस इंसाफ मिल जाए और हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लड़की के पिता ने ने कहा कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, हम लोग खेत में आलू की खुदाई के लिए गए हुए थे, इसी बीच यह पूरी घटना हुई. वहीं पीड़ित पिता ने कहा कि हमें इंसाफ मिलना चाहिए. साथ ही पिता ने यह भी बताया कि आरोपी लगातार मेरी बेटी से बात करता रहा है, कॉल डिटेल्स से भी इस बात की तस्दीक होती है. इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट का कहना है कि आरोपी राघवेंद्र को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-