Monkey Attack in Taj Mahal: आगरा में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजमहल पर भी आए दिन हिंसक हो चुके बंदर, देसी और विदेशी पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं. लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन, नगर निगम, वन विभाग और एएसआई हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
बुधवार को भी मोहब्बत की निशानी ताजमहल की हसरत लेकर स्पेन की पर्यटक जब आगरा पहुंची तब टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने के दौरान बंदरों ने उसे निशाना बना दिया और उसकी टांग पर काट लिया. बंदरों के अचानक हुए हमले से विदेशी पर्यटक काफी डर गई और वहां मौजूद पर्यटकों ने बमुश्किल बंदरों से उस विदेशी महिला पर्यटक को बचाया.
Waqf Board: क्या होता है वक्फ बोर्ड और कैसे चुना जाता है अध्यक्ष? यहां जानें- क्या है इसका काम
हमले के बाद काफी डरी हुई है महिला
जिस पर्यटक पर हमला किया गया है वह महिला स्पेन से आई है और उसका नाम क्रिस्टीना बताया जा रहा है. क्रिस्टीना सुबह-सुबह ताज का दीदार करने पहुंची उसी दौरान बंदरों के झुंड ने उस पर आक्रमण कर दिया. बाद में महिला पर्यटक को प्राथमिक चिकित्सा दी गई, लेकिन बंदरों के हमले से वह काफी डर चुकी थी. ताज दिखाने आया गाइड उसे जिला अस्पताल लेकर आया, जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई. महिला ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. इससे पहले भी बंदरों द्वारा पर्यटकों को निशाना बनाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
इसको लेकर आगरा के अधिवक्ता केसी जैन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिस पर आगरा की तमाम सरकारी संस्थाओं से हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है. वहीं वन विभाग का कहना है कि मंकी रेस्क्यू सेंटर से संबंधित प्रस्ताव शासन में लंबित है, वहां से निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
मालूम हो कि इससे पहले भी सोमवार को बंदरों ने स्पेनिश महिला पर हमला कर दिया था. बंदरों ने महिला की टांग में काट लिया, जिससे खून बहने लगा. बाद में वहां मौजूद लोगों ने महिला का उपचार करके होटल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें