आगरा: अस्पताल के बाहर बीमार बच्चे को बेचने के लिए आवाज लगाने लगी मां, फिर हुआ ये...
महिला के मुताबिक वह बेहद गरीब है और बच्चे को दौरे पड़ते हैं. उसने बताया कि उसका पति नशा करता है और उसका चाल-चलन भी ठीक नहीं.
![आगरा: अस्पताल के बाहर बीमार बच्चे को बेचने के लिए आवाज लगाने लगी मां, फिर हुआ ये... Agra: Mother started raising voice outside hospital to sell sick child, then it happened आगरा: अस्पताल के बाहर बीमार बच्चे को बेचने के लिए आवाज लगाने लगी मां, फिर हुआ ये...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/25182351/newly-baby-GettyImages-1187830194.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा: जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी में मंगलवार को इलाज के लिये अपने बच्चे को भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही एक महिला वहां से उसे लेकर बाहर निकली और कथित तौर पर बच्चे को बेचने के लिये जोर-जोर से आवाज लगाने लगी. उसकी इस हरकत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई.
महिला का इलाज करवाया जा रहा है
महिला के मुताबिक वह बेहद गरीब है और बच्चे को दौरे पड़ते हैं. उसने बताया कि उसका पति नशा करता है और उसका चाल-चलन भी ठीक नहीं. उसने कहा कि वह बच्चा पाल नहीं पाएगी इसलिये उसे बेचना चाहती है. मौके पर पहुंचे थाना एमएम गेट के निरीक्षक अवधेश अवस्थी ने बताया कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का तीन वर्ष का एक और बच्चा है जिसे उसकी जेठानी पाल रही है. अवस्थी ने बताया कि महिला का यह दूसरा बच्चा डेढ़-दो महीने का है.
मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने बच्चे को फिर से इमरजेंसी में भर्ती कराया और उसका इलाज किया जा रहा है. अवस्थी ने बताया कि महिला के परिजनों को भी बुलाया गया और महिला का भी इलाज करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Farm Laws: अखिलेश यादव की हिदायत, पूंजीपतियों के लिए बिचौलिया बनना बंद करे मोदी सरकार
सीएम योगी का निर्देश- लखनऊ, मेरठ, वाराणसी समेत इन शहरों में बढ़ाएं कोरोना बेड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)