Agra News: आगरा (Agra) में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टोरेंट पावर लिमिटेड (Torrent Power Limited ) को लेकर बीजेपी पार्षद प्रकाश केसवानी (BJP Councilor Prakash Keswani) और नगर निगम (Agra Municipal Corporation) दोनों आमने-सामने आ गए हैं. प्रकाश केसवानी ने टोरेंट पावर लिमिटेड से 225 करोड़ रुपए की वसूली न करने को लेकर नगर निगम पर सवाल खड़े किये हैं. वहीं अन्य पार्षदों ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है. पार्षदों का कहना है कि आखिर आगरा में बिजली सप्लाई करने वाली निजी कंपनी टोरेंट पावर से नगर निगम इतनी सहानुभूति क्यों बरत रहा है, जबकि आम उपभोक्ता अगर बिजली बिल भरने में थोड़ी भी देरी कर दे तो तो टोरेंट की तरफ से तुरंत पावर सप्लाई रोक दी जाती है.
विवाद पर क्या बोले मेयर
वहीं इसको लेकर मेयर नवीन जैन और नगर आयुक्त निखिल फुंडे का कहना है कि वार्ता चल रही है दोनों पक्षों की तरफ से बिल क्लेम किए गए हैं. शासन स्तर से भी इस पर निर्देश लिए जा रहे हैं, हमारी कोशिश जल्द से जल्द इसका समाधान निकालने की है.
टोरेंट पावर ने कही नगर निगम पर खुद के 280 करोड़ बकाया होने की बात
वहीं टोरेंट पावर लिमिटेड भी दबी जुबान में नगर निगम से पहले अपना बकाया वसूलने की बात कर रहा है. टोरेंट पावर लिमिटेड की तरफ से बताया गया है कि नगर निगम पर उसके 280 करोड़ रुपए हैं. वहीं टोरेंट पावर के पीआरओ भूपेंद्र सिंह का कहना है कि टोरेंट पावर लिमिटेड भले ही निजी कंपनी है लेकिन नगर निगम अपनी जगहों पर टोरेंट की तरफ से बिजली आपूर्ति का सेटअप लगाने के एवज में पैसा चाहता है लेकिन हमारी कंपनी तो डीवीवीएनएल की फेंचाइजी है जो एक सरकारी संस्था है. ऐसे में नगर निगम इस पैसे के लिए डीवीवीएनएल से क्लेम करना चाहिए साथ ही टोरेंट का कहना है कि नगर निगम के दफ्तर और सरकारी जगहों पर जो बिजली आपूर्ति हो रही है, इसका भुगतान भी नगर निगम को ही करना है. अब देखना ये है कि सैकड़ों करोड़ों रुपए एक-दूसरे पर बकाया होने का दावा करने वाले नगर निगम और टोरेंट पावर लिमिटेड के इस विवाद का क्या समाधान निकलता है.
यह भी पढ़ें:
UP News: Yamuna Expressway पर सफर महंगा, बढ़ाया गया टोल टैक्स