आगरा नगर निगम की प्रतिबंधित पॉलीथीन पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 80 कुंटल पॉलीथीन की बरामद
UP News: आगरा नगर निगम की टीम ने पॉलीथीन बेचने वाले व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम की टीम ने छापेमारी कर 80 कुंटल पॉलीथीन जब्त की है. जिसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपये आंकी जा रही है.
![आगरा नगर निगम की प्रतिबंधित पॉलीथीन पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 80 कुंटल पॉलीथीन की बरामद Agra Municipal Corporation big action polythene during raid 80 quintals recovered ann आगरा नगर निगम की प्रतिबंधित पॉलीथीन पर बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 80 कुंटल पॉलीथीन की बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/fc842d31c733529c03273b4dfa2136d01719744216852856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा में पॉलिथीन प्रयोग को लेकर नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही की है. पॉलिथीन का इस्तेमाल न हो और पॉलिथीन को लेकर लोग जागरूक हो इसको लगातार सरकार के स्तर से भी जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है और पॉलिथीन का लोग प्रयोग न करें साथ ही सामान बेचने वाले भी पॉलिथीन में रख कर न सामान न दें. इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. फिर भी पॉलिथीन का प्रयोग बंद नहीं हो रहा है.
बाजारों में सैकड़ों कुंटल पॉलिथीन मौजूद है. जो बड़े व्यापारी के गोदाम से से छोटे छोटे दुकानदारों तक पहुंच जाती है और सड़कों पर उसका असर दिखाई देता है. पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है हमें खुद जागरूक होकर पॉलिथीन का प्रयोग बंद करना होगा. पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन प्रयोग पर एक तौर से रोक है पर बाजारों में पॉलिथीन का जखीरा मौजूद है तो कैसे पॉलिथीन मुक्त समाज बनेगा. सभी को पॉलिथीन के प्रयोग को लेकर जागरूक होना चाहिए और नगर निगम को सबसे पहले बड़ी कार्रवाई उस जगह पर होनी चाहिए, जहां पर पॉलिथीन का जखीरा भरा हुआ है.
नगर निगम ने 80 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त
बड़े बड़े व्यापारी बड़े आराम से पॉलिथीन का जखीरा लेकर बाजार में लेकर बैठे हुए है. मानो किसी का डर न हो. ऐसा ही एक जखीरा आगरा नगर निगम की टीम में पकड़ा है. नगर निगम की टीम ने छापेमारी कर आगरा के नराइच क्षेत्र में से 80 कुंटल पॉलिथीन बरामद की है. नगर निगम की टीम ने आगरा के नराईच क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई की है. जिसमे 80 कुंटल पॉलिथीन को जब्त किया है. जिसकी बाजार कीमत 20 से 25 लाख रुपए आंकी जा रही है. बरामद की गई 80 कुंटल पॉलिथीन को नगर निगम द्वारा जब्त किया गया है. क्षेत्र में में नगर निगम की कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी आरक्षण के साथ कर रही छेड़छाड़', JNU और PDA का जिक्र कर बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)