Agra News: आगरा नगर निगम की ओर एक प्रभावी कदम उठाया गया है जिसके चलते सीवर सफाई के दौरान होने वाले हादसों में कमी आएगी. सीवर की सफाई के लिए निगम कर्मचारी को सीवर के अंदर जाकर साफ करना होता था और सीवर की जहरीली गैस का सामना करना पड़ता था. अब नगर निगम ने एक ऐसी रोबोट मशीन मंगाई है जो बिना मैन पावर के सीवर के अंदर जाकर सफाई करेगा. इस रोबोट मशीन के जरिए ब्लॉक सीवर को आसानी खोल दिया जाएगा. साथ ही हादसे का भी डर नहीं रहेगा. इस रोबोट मशीन को सीवर के मेन हॉल के पास खड़ा करना है और देखते ही देखते सीवर साफ हो जाएगा.
आगरा नगर निगम अब ओर हाईटेक हो गया है. अब किसी कर्मचारी की सीवर सफाई के दौरान मौत नहीं होगी और अब मशीन इंसान के काम को ओर आसान बना देगी. आगरा नगर निगम और सीवर सफाई व्यस्था देख रही निजी फर्म ने एक रोबोट मशीन खरीदा है जो सीवर के मेन होल में अन्दर जाकर सीवर को सफाई करेगा. पहले सीवर सफाई के लिए कर्मचारी को सीवर के मेम हॉल में उतरना पड़ता था जिससे कई बार हादसे हुए और जहरीली गैस के चलते कर्मचारियों की मौत हो जाती थी. आवास विकास क्षेत्र में मेयर के सामने रोबोट को सीवर के मेन होल में उतारा गया और ऑपरेटिंग सिस्टम पर सब कुछ दिखाई देने लगा, रोबोट मशीन सीवर के अंदर गई और सीवर साफ हो गया.
इस तरह काम करेगा रोबोट
आगरा मेयर हेमलता दिवाकर ने बताया कि इस रोबोट की खास बात है कि इसमें कैमरों के साथ साथ कई सेंसर्स लगे है जो बहुत खास है. ये 35 फुट गहराई तक मेम हॉल में जाकर कैमरा से सीवर के अन्दर की तस्वीर स्क्रीन पर दिखाएगा, तो दूसरी तरफ इसमें लगे सेंसर सीवर के मेन होल में बनने वाली गैसों को सेंस कर गैस की जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाएगा. अगर सीवर में कुछ पत्थर जैसा भी फंसा होगा तो रोबोट में लगे सिस्टम पत्थर को तोड़कर उसे बाहर निकाल देंगे.
इस रोबोट की खास बात ये है कि ये 100 किलों तक का वजन नीचे से उठाकर ला सकता है. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस नई तकनीक से सीवर सफाई व्यवस्था काफी बेहतर हो जाएगी और सीवर सफाई में होने वाले हादसे भी काफी हद तक कम हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: काशी में भी महाकुंभ जैसी भीड़, देर रात तक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 10 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे