Agra News: पॉलिथीन का इस्तेमाल न हो और पॉलिथीन को लेकर लोग जागरूक हो इसको लगातार सरकार के स्तर से जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है. पॉलिथीन का लोग प्रयोग न करें. साथ ही सामान बेचने वाले भी पॉलिथीन में रख कर न सामान न दे इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. फिर भी पॉलिथीन का प्रयोग बंद नहीं हो रहा है. बाजारों में सैंकड़ों कुंटल पॉलिथीन मौजूद है जो बड़े व्यापारी के गोदाम से से छोटे छोटे दुकानदारों तक पहुंच जाती है और सड़कों पर उसका असर दिखाई देता है. आगरा में नगर निगम की टीम ने एक व्यापारी के यहां छापेमारी कर पांच कुंटल पॉलीथिन को जब्त किया है.



पॉलिथीन हमारे पर्यावरण के लिए बेहद खतरनाक है. हमें खुद जागरूक होकर पॉलिथीन का प्रयोग बंद करना होगा. पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन प्रयोग पर एक तौर से रोक है. पर बाजारों में पॉलिथीन का जखीरा मौजूद है तो कैसे पॉलिथीन मुक्त समाज बनेगा.बड़े बड़े व्यापारी बड़े आराम से पॉलिथीन का जखीरा लेकर बाजार में लेकर बैठे हुए है मानो किसी का डर न हो .ऐसा ही एक जखीरा आगरा नगर निगम की टीम में पकड़ा है जिसमें बड़े पैमाने पर पॉलिथीन बरामद हुई है .नगर निगम की टीम ने आगरा के गुदड़ी मंसूर खा पर छापा मार कार्रवाई की है. जिसमे 5 कुंटन पॉलिथीन को जब्त किया गया है.

5 कुंटल पॉलिथीन को नगर निगम ने किया नष्ट
आगरा में बरामद की गई 5 कुंटल पॉलिथीन को नगर निगम द्वारा नष्ट किया जाएगा .बाजार में नगर निगम की कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया. साथ ही व्यापारी पर नगर निगम की ओर से 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन मुक्त समाज होना बहुत जरूरी है. पर बड़े बड़े व्यापारी बड़े पैमाने पर पॉलिथीन को बाजार में उतार रहे है. बड़े-बड़े गोदामों से छोटे छोटे दुकानदारों को पॉलीथिन पहुंचती है और फिर आम लोगों के हाथ में पॉलिथीन नजर आती है. जिसमे सामान रखा होता है. जब इसी तरह से पॉलिथीन का उपयोग होता रहेगा तो पॉलिथीन मुक्त समाज का सपना कैसे साकार होगा . सभी को पॉलिथीन के प्रयोग को लेकर जागरूक होना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: सब्जियों पर भी पड़ा भीषण गर्मी का असर, बढ़ते दामों के चलते लोग परेशान