Agra News Today: आगरा ग्वालियर मार्ग पर खारी नदी के पास एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की हत्या गला काट कर की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. फिलहाल महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
इस घटना की जानकारी उस समय जब सुबह में ग्रामीण खारी नदी के रास्ते से होकर निकल रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर महिला के शव पर पड़ी और जिसके गले पर कटने का निशान थे. जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
पुलिस आस पास के गांव में पूछताछ कर महिला की शिनाख्त करने में जुटी है. घटना आगरा के थाना इरादत नगर क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के इमली का नगला क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब ग्रामीणों में खारी नदी के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा देखा, महिला के गले पर चोट के निशान थे.
बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा है और उसकी उम्र करीब 35 वर्ष के आस पास है. जानकारी के अनुसार महिला के हाथ पर सुरेश राहुल लिखा है. आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से महिला का गला काट कर हत्या की गई है. सुबह जब ग्रामीणों ने महिला का शव का देखा तो पुलिस को सूचना दी.
शव की नहीं हुई शिनाख्त
सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी गिरीश चंद पूरे पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
पुलिस हर पहलू पर से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस सबसे पहले महिला की शिनाख्त करने में जुटी है. आस पास के गांव के साथ अन्य जिलों में भी शिनाख्त कराई जा रही है, जिससे पता चल सके कि महिला कौन है और कहा कि रहने वाली है.
पुलिस जांच में जुटी
एसीपी गिरीश चन्द्र ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि महिला शव खारी नदी के पास पड़ा हुआ है. महिला के गले पर चोट के निशान है. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान कराई जा रही है और पुलिस टीम का गठन किया गया है, साथ ही आस पास के क्षेत्र समेत अन्य जिलों में भी शिनाख्त कराई जा रही है. महिला के हत्या की जांच हर पहलू से की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'तानाशाही सरकार घोंट रही युवाओं का गला', सदन नहीं चल पाने से भड़के चंद्रशेखर आजाद