आगरा में मुस्लिम समाज का दीप उत्सव, बोले- पुराना विवाद हुआ खत्म, पूरे देश में उत्साह और उमंग का माहौल
आगरा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह का एक अलग नजारा देखेने को मिला है, यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने दीपोत्सव कर भगवान राम के आने की खुशी मनाई और कहा कि सालों पुराना विवाद खत्म हो गया.
Ramotsav In Agra: अयोध्या में भव्य समारोह के साथ रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विधि विधान के साथ रामलला प्राण प्रतिष्ठा की, इस दौरान देशभर की मशहूर हस्तियां मौजूद रही. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश भर में उत्सव का माहौल छाया हुआ है. दिवाली का त्यौहार नहीं है लेकिन दिवाली से कम भी नहीं है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर में दीवाली जैसे उत्सव की धूम है, जगह-जगह दीप उत्सव किया जा रहे हैं, रोशनी की जा रही है और इस ऐतिहासिक क्षण को अस्मरणीय बनाया जा रहा है.
अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ, देशभर में इसे दीपावली की तरह मनाया जा रहा है, आगरा के जगदीशपुरा स्थित दरगाह हज़रत शाह शौकत अलीशाह रहमतुल्ला आले दरगाह/ मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने दीप जलाकर खुशी जाहिर की और कहा कि 500 साल पुराना विवाद आज खत्म हो गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी भी मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी की मौजूदगी में दीप उत्सव किया गया. दीप उत्सव इसलिए कि भगवान रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए है, मुस्लिम समाज भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुश है और दीप उत्सव कर रहा है.
सालों पुराना विवाद खत्म हुआ- अशफाक सैफी
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश में हर्ष, उत्साह और उमंग का माहौल है , हर और दीप उत्सव किया जा रहा हैं , दिवाली जैसा त्यौहार मनाया जा रहा है . आगरा में भी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने दीप उत्सव दिया , इस दौरान अशफाक सैफी ने कहा कि सालों पुराना विवाद आज खत्म हो गया. अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान हो गए, प्रभु श्री राम टेंट से निकलकर अब अपने भव्य मंदिर में पहुंच गए हैं जिससे अल्पसंख्यक समाज में खुशी है.
अल्पसंख्यक समाज ने कराया भंडारा
मैंने देखा है कि कई जगह अल्पसंख्यक समाज भंडारा कर रहा है दीप उत्सव कर रहा है यहां भी मुस्लिम समाज ने उत्सव किया है. कहा जा सकता है कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने पर खुश है उत्साहित है, आज हर ओर दिवाली जैसा माहौल है, घरों में दीपक जलाए जा रहे हैं मंदिरों पर दीप उत्सव किया जा रहा है, मानो चारों ओर दिवाली आ गई हो. अयोध्या में उत्सव के बाद अब पूरा देश रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा है और मैं तो यही कहूंगा कि सालों पुराना विवाद था जो आज खत्म हो गया.