आगरा, नितिन उपाध्याय। ताज नगरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले आगरा को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जिले की साज-सज्जा में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। सोमवार को ट्रंप के दौरे को लेकर जिले को चमकाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।


ताजमहल के पास इन दिनों आवारा कुत्ते और एक नाला मुसीबत बना हुआ है। जिसको लेकर निगम जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है। ताजमहल के पूर्वी गेट पर इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी मिसेज मेलानिया ताज का दीदार करने वाली हैं। ऐसे में आवारा कुत्ते कार्यक्रम में किसी तरह का खलल ना डाले उसके लिए प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा है। शनिवार सुबह नगर निगम की टीम ने कई आवारा कुत्तों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि ताज के पूर्वी गेट से आज दर्जनों आवारा कुत्तों को पकड़ा गया है।


गंदे नाले को फूलों से ढका गया
प्रशासन की टीम ने पास में बहते गंदे नाले का भी इंतजाम किया है। नाले की बदबू को खत्म करने के लिए इसकी सफाई कराई जा रही है। निगम अधिकारियों का कहना है कि नाले में केमिकल और खुशबू के लिए लिए लिक्विड डाला जा रहा है साथ ही सड़क किनारे फूलों की माला लगाई गई है जिससे नाला ऊपर चलने बालो को दिखाई न दे।



दरअसल, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में तैयारियों का जायजा लेने आए हुए थे। ताज के पूर्वी गेट पर सीएम योगी को बदबू आयी जिसका कारण उन्होंने जिले के अधिकारियों से जाना। अधिकारियों ने पास के नाले से बदबू आने का कारण बताया। जिसके बाद सीएम ने ट्रंप के दौरे से पहले नाले की सफाई के आदेश दिए।