Agra Crime News: आगरा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है,आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग कर नवविवाहिता को प्रताड़ित कर रहे थे. शादी के 13 दिन के बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि बेटी के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और धारदार हथियार से हत्या की है.
दरअसल मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के जोनल पार्क क्षेत्र का है.पुलिस को सुबह 4 बजे सूचना मिली कि एक नवविवाहिता को ससुराली जन एस एन मेडिकल कॉलेज लेकर आए है जिसकी मौत हो चुकी है.नवविवाहिता को एस एन मेडिकल कॉलेज में छोड़कर ससुराली जन फरार हो गए.सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे और इंसाफ की मांग करने लगे.फिरोजाबाद के रसूलपुर निवासी प्रियंका की शादी आगरा ताजनगरी फेस 2 निवासी रोहित के साथ 24 नवंबर में हुई थी.प्रियंका परिवार में सबसे छोटी बेटी थी और बीटीसी की पढ़ाई कर चुकी थी.जिस घर में कुछ दिन पहले तक शादी की खुशियां गूंज रही थी अब वहां मातम पसर गया है.अभी तो शादी की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई.मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
पांच लाख रुपये और कार की डिमांड
नवविवाहिता प्रियंका के परिजनों का आरोप है कि बेटी की हत्या की गई है, बेटी का जब कॉल आता था तो बताती थी कि ससुराल के लोग दहेज की मांग कर रहे है.पांच लाख रुपए और कार की मांग रोजाना की जा रही है.प्रताड़ित कर रहे है और जल्दी दहेज की मांग पूरी करने के लिए कहते है , अभी तो बेटी दसई भी नहीं चली थी कि इन लोगों ने उसे मार दिया.मृतका के मामा का आरोप है कि बेटी के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था , धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे चारों ओर खून बिखरा पड़ा था , उसे चाकुओं से मारा गया.परिजनों का कहना है कि हैसियत के अनुसार शादी में अच्छा खर्चा किया था पर फिर भी पांच लाख रुपये और कार की डिमांड करने लगे थे और अब बेटी की हत्या ही कर दी.
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मायके पक्ष की शिकायत पर ससुराली पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले पर एसीपी सैयद अरीब अहमद ने नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है , परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है , शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है , प्रथम दृष्टा मामला दहेज हत्या का लग रहा है.
ये भी पढ़ें: संभल पुलिस की तारीफ करने पर भड़का शौहर, मुस्लिमों की दुश्मन बताकर पत्नी को दिया तीन तलाक