Agra Crime: आगरा में 16 साल की युवती की कुएं में गिरने से मौत, जानें- क्या है मामला
UP News: यूपी के आगरा में 16 साल की युवती की 100 फीट के एक गहरे कुंए में गिरने के बाद मौत हो गई. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
![Agra Crime: आगरा में 16 साल की युवती की कुएं में गिरने से मौत, जानें- क्या है मामला Agra News 16-year-old girl died after slipping into a 100 feet deep Agra Crime: आगरा में 16 साल की युवती की कुएं में गिरने से मौत, जानें- क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/04884b13509e1647189ed384b38a54eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा (Agra) में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार को 16 साल की युवती की 100 फीट के एक गहरे कुंए (Deep Well) में गिरने के बाद मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस (Agra Police) को उसका शव संदिग्ध परिस्थतियों (suspicious circumstances) में मिला, पुलिस (Police) ने बताया कि युवती की पहचान तुलसी (Tulsi) के रूप में की गई है.
क्या है पूरा मामला?
तुलसी जब घर से गायब मिली तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. एक घंटे बाद जब तुलसी नहीं लौटी तो परिवार वाले उसकी तलाश में इधर-उधर घूमने लगे. जहां एक कुएं (Well) में तुलसी का शव मिला. शव मिलने के बाद परिवारवालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मंगलवार सुबह एसडीआरएफ टीम (SDRF Team) ने युवती का शव बाहर निकाला. पुलिस ने तुलसी के शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेजा.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि तुलसी के पिता ने उसे डांटा था शायद यही वजह रही होगी कि वह घर के बाहर चली गई और कुएं में कूद गई. एसडीआरएफ टीम की मदद के बावजूद भी पुलिस युवती को नहीं बचा सकी. पुलिस जांच (Probe) में जुटी है. पुलिस ने बताया कि कुंए में शव की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद SDRF की टीम ने युवती का शव बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)