आगरा: तेज बारिश के बीच बहते नाले में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत मामले में आगरा मेयर नवीन जैन ने नगर निगम के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है. आगरा मेयर नवीन जैन ने इस घटना को दुखद बताया है. हालांकि उन्होंने सफाई दी कि मेरे मेयर बनने के बाद स्थिति काफी बेहतर हुई है.
वहीं मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने इस घटना के बाद संज्ञान लेते हुए कहा कि पूरी घटना मेरे संज्ञान में है और मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन जगहों पर रेगुलर पानी भरता है उसका सर्वे कराया जाए, बीच-बीच में नाले साफ कराए जाएं ताकि जलभराव की इतनी बड़ी समस्या ना सामने आ सके. दरअसल आगरा से बहुत ही दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. आगरा में कल तेज बारिश के चलते बहते नाले में डूबने से 6 साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है.
तेज बहाव के चलते नाले में बह गई बच्ची
थाना ताजगंज नई आबादी की रहने वाली 6 साल की मासूम शबनू उर्फ शबनम घर से बाहर खेलते समय नाले के करीब पहुंच गई जहां तेज बारिश के चलते नाले का बहाव काफी तेज़ था और नाले पर बनी अधूरी पुलिया पार करते समय मासूम शबनू नाले में गिर गई. वहीं राहगीरों ने बच्ची को निकलने के लिए नाले की और दौड़ लगाई लेकिन तेज बहाव के चलते बच्ची काफी आगे निकल चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन बच्ची की खोज में लग गए पर बच्ची का कोई पता नहीं चला.
क्षेत्रिय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश
लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को काफी दूर बनी मुगल पुलिया पर निकला गया. परिवारजन और पुलिस बच्ची को लेकर उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. क्षेत्रीय लोगों का इस घटना के बाद ज़बरदस्त आक्रोश है वो एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि नाला बनते समय पुलिया को नहीं बनाया गया जिससे सभी को नाला पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्रीय लोगों के कई बार कहने के बाद भी पुलिया को नहीं बनाया गया जिसकी वजह से आज 6 साल की मासूम मौत की भेंट चढ़ गई.
यह भी पढ़ें.