Agra News: आगरा के भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ जिसमे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल शामिल हुई  और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पदक उपाधि प्रदान कर सुनहरे भविष्य की शुभकामनाए दी. डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का यह 90वां दीक्षांत समारोह है. डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से अनेकों छात्र निकले जिन्होंने अलग अलग क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की. राजनीतिक क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, प्रशासनिक क्षेत्र के साथ साथ अनेकों प्रतिभावान छात्र छात्राएं पढ़कर गए और नाम रोशन किया. वर्षो से लगातार डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय देश को प्रतिभावान छात्र छात्राएं दे रहा है.


दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मौजूद रहे. इस समारोह में कुल 117 पदक दिए गए जिसमे 99 पदक ( 84.6 प्रतिशत ) छात्राओं ने प्राप्त किए है जबकि 18 पदक ( 15.4 प्रतिशत ) छात्रों ने प्राप्त किए है. इस वर्ष छात्राओं ने छात्रों की तुलना में 5 पांच गुना अधिक पदक हासिल कर विश्वविद्यालय में छात्राओं का दबदवा कायम रखा है.


अर्पिता चौरसिया बनीं गोल्डन गर्ल
दीक्षांत समारोह में सर्वाधिक 8 पदक डॉ अर्पिता चौरसिया को दिए और अर्पिता चौरसिया विश्वविद्यालय की गोल्डन गर्ल बनी. जो एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा है. इसके साथ ही चिकित्सा क्षेत्र को मिलने वाले 15 पदक पर केवल छात्राओं ने ही कब्जा जमाया है और विश्वविद्यालय की सभी ट्रॉफियो पर भी सिर्फ छात्राओं ने कब्जा रहा है. दीक्षांत समारोह में छात्राओं का दबदवा नजर आया.


डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 60212 विद्यार्थियों को उपाधियों प्रदान की गई. जिसमे 50 PHD, 46538 स्नातक और 2755 परास्नातक स्तर के पाठयक्रम को प्रदान की गई. वही प्रोफेशनल पाठयक्रम के 9993 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई. डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को शुभकामनाए दी गई. 3 या फिर 3 से अधिक पदक पाने वाले छात्र छात्राएं को स्वजनों के साथ मंच पर बुलाया गया और उन्हें परिवार की उपस्थिति में पदक दिए गए.


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि वह गौरव का पल है कि विश्वविद्यालय में 90वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. यहां से कई बड़े नाम है जो इसी विश्वविद्यालय से पढ़ गए है और देशभर में ख्याति प्राप्त की है. यहां से मेडल और उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की जिम्मेदारी है कि राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और जो उपाधि मिली है. उससे अपने अपने क्षेत्र में योगदान दें.


ये भी पढ़ें: यूपी में उपचुनाव पर खत्म होगी NDA की कलह! सहयोगी दल के इस नेता से मुलाकात करेगा BJP हाईकमान