Agra News: गैस एजेंसी में फटा सिलेंडर, हॉकर की मौत, जन्मदिन पर बेटे के सिर से उठा पिता का साया
Agra News: आगरा के इरादत नगर इलाके में स्थित गैस एजेंसी में रविवार दोपहर को सिलेंडर फटने से एक 'हॉकर' की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसा गैस एजेंसी में मौजूद रसोई में चाय बनाते समय हुआ.
Agra News: आगरा (Agra) के इरादतनगर (Iradtnagar) इलाके में स्थित गैस एजेंसी (gas agency) में रविवार दोपहर को सिलेंडर फटने से (cylinder burst) एक 'हॉकर' (एजेंसी से सिलेंडर को घरों में वितरित करने वाला) की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
चाय बनाते समय हुआ हादसा
थाना इरादत नगर पुलिस निरीक्षक अवधेश गौतम ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक घटना इरादतनगर के रहलई गांव स्थित मिथलेश इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम में दोपहर करीब एक बजे हुई. हादसा गैस एजेंसी में मौजूद रसोई में चाय बनाते समय हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि हॉकर के शरीर के चिथड़े उड़ गए.
Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और पेचकस गैंग के बीच मुठभेड़, 20 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली
हॉकरों की थी छुट्टी
पुलिस के मुताबिक रविवार को गैस सिलेंडर की एक गाड़ी गोदाम पर पहुंची थी. उससे सिलेंडर उतरवाने के लिए 'हॉकर' रहलई निवासी वेद प्रकाश (32) पहुंचा. बाद में ट्रक चालक के लिए वेद प्रकाश गोदाम की रसोई में चाय बनाने चला गया. बाहर दूसरा हॉकर दीपक खड़ा हुआ था. चाय बनाते समय ही अचानक गैस का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटा इससे चाय बना रहे वेद प्रकाश के चिथड़े उड़ गए. जबकि बाहर दीपक भी खड़ा था. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए व सूचना पर पुलिस भी आ गई. होली के अवसर पर गैस एजेंसी के गोदाम के हॉकरों की छुट्टी थी, लेकिन रविवार को गैस सिलेंडर का ट्रक आने पर वेद प्रकाश को यहां बुलाया गया था. रविवार को ही वेद प्रकाश के आठ साल के बेटे आरव का जन्मदिन है.
यह भी पढ़ें-