Agra Selfie Point: ADA के आगरा सेल्फी प्वाइंट की जमीन लीज पर देने के बाद मचा बवाल, BJP के मंत्री ने जताई नाराजगी
UP News: आगरा डेवलपमेंट ऑथोरिटी द्वारा आगरा सेल्फी प्वाइंट की जमीन लीज पर देने के बाद बीजेपी एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि मैं इसकी शिकायत शासन स्तर पर करूंगा.
Agra News: आगरा डेवलपमेंट ऑथोरिटी (ADA) द्वारा कौड़ियों के दाम पर आगरा सेल्फी प्वाइंट (Agra Selfie Point) को एक व्यापारी को लीज पर दिए जाने का मामला सामने आया है, बीजेपी एमएलसी और बीजेपी के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने कहा कि मुझे लगता है जनप्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी नहीं है. ADA द्वारा लीज पर दी गई जमीन मानक के अनुरूप नहीं है, आगरा सेल्फी प्वाइंट पर्यटन के लिहाज से बेशकीमती जमीन है, उन्होंने कहा कि मैं इसकी शिकायत शासन स्तर पर करूंगा, मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री को चिट्ठी लिखूंगा.
'जो अधिकारी शामिल है, उनकी जांच कराई जाए'
उन्होंने आगे कहा कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जो जमीन 1 लाख रुपए गज की है, बगैर बोर्ड की किसी बैठक के कैसे किसी निजी व्यक्ति को दे दी गई, इसमें जो अधिकारी शामिल है, उनकी जांच कराई जाए. बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फिरोजाबाद आ रहे हैं उनको इस बात से अवगत कराऊंगा.
UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक
साथ ही उन्होंने कहा कि ADA उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया ने कौड़ियों के दाम में केवल्या एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक को करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन दे दी. मैं इसकी शिकायत शासन स्तर पर करूंगा और मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री को चिट्ठी भी लिखूंगा.
'मामले को सूबे के मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा'
आगरा मेयर नवीन जैन ने कहा कि आगरा सेल्फी पॉइंट महत्त्वपूर्ण स्थान है. ये जांच का विषय है कि क्या बोर्ड से अनुमति ली गई. इसकी जानकारी की जाए सेल्फी पॉइंट के मामले को सूबे के मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे, पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और आगरा की शान सेल्फी प्वाइंट से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.