Agra News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव होने जा रहा है इसको लेकर सभी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, चारों ओर राम नाम की धूम है. आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने पुरातत्व विभाग कार्यालय पहुंचकर मांग की है कि ताजमहल को भी इस ऐतिहासिक मौके पर सजाया जाना चाहिए.


ताजमहल पर 11000 दीपक जलाकर दीपोत्सव करना चाहिए. साथ ही रंग बिरंगी लाइट लगाकर जगमग कर देना चाहिए.  अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने कहा है कि ताजमहल 'तेजोमहल' है और 'तेजोमहल' में भगवान शिव विराजमान है. उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  ने कहा है कि सभी मंदिरों और मठ को सजा दिया जाए, दीपोत्सव किया जाए, तो 'तेजोमहल' भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. 'तेजोमहल' में भगवान शिव विराजमान है, इसलिए पुरातत्व विभाग ताजमहल को 22 जनवरी के अवसर पर सजाये और दीपोत्सव मनाया.


'ताज महल में भगवान शिव हैं विराजमान' 
अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने पुरातत्व विभाग के कार्यालय पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाए और ताजमहल पर दीपोत्सव की मांग की. इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि पूरे देश में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि सभी मंदिरों और मठ को सजा दिया जाए.


ताज महल में दीपोत्सव की मांग
22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हम मांग करते हैं कि ताजमहल 'तेजोमहल' है और 'तेजोमहल' पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाए , इसके लिए हमने पुरातत्व विभाग को दीपक भेंट किए और मांग की है कि ताजमहल ('तेजोमहल') को रंग बिरंगी रोशनी से सजा दिया जाए और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीप उत्सव किया जाए. 'तेजोमहल' में विराजमान भगवान शिव को भी इंतजार है कि कोई आएगा और उनकी भी प्राण प्रतिष्ठा होगी.


ये भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या को मिली एक और सौगात कोलकाता से आयेगी डायरेक्ट फ्लाइट, सीएम ने किया उद्घाटन