वीरप्पन को मारने वाले IPS की फोटो लगाकर साइबर क्राइम करने की कोशिश, महिला की मौत
अलबतिया क्षेत्र की रहने वाली मालती वर्मा अछनेरा क्षेत्र के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका के पद कार्यरत थी.
Agra News: देशभर में साइबर क्राइम तमाम मामले सामने आ रहे है जिसमे डिजिटल अरेस्ट अब घटक साबित हो रहा है. साइबर फ्रॉड से जुड़े अपराधी लाखो करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे है. लोगो को पुलिस का भय दिखाकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जिसमे लोगो की जान जा रही है. डिजिटल अरेस्ट में आगरा की एक शिक्षिका की जान चली गई. बेटी के नाम का डर दिखाया. जिस नंबर से कॉल आया उस पर पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति का फोटो लगा हुआ था. यह फोटो उन आईपीएस अधिकारी की थी जिन्होंने वीरप्पन को मौत के घाट उतारा था. उधर, बेटी की चिंता और कॉल करने वाले की धमकी के बीच शिक्षिका मां की मौत हो गई. दरअसल मामला आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के अलबतीया क्षेत्र का है.
अलबतिया क्षेत्र की रहने वाली मालती वर्मा अछनेरा क्षेत्र के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका के पद कार्यरत थी. 30 सितंबर को शिक्षिका मालती वर्मा के पास करीब 12 बजे वॉट्सएप कॉल आया. जिस नंबर से कॉल आया था उस नंबर पर वर्दी में व्यक्ति का फोटो लगा था तो मालती वर्मा ने कॉल उठाया और बात की. कॉल करने वाले व्यक्ति ने मालती वर्मा से कहा कि तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है. अगर उसे छुड़ाना है तो 1 लाख रुपए भेज दो नही तो फोटो वीडियो वायरल कर देंगे. इतना सुनकर शिक्षिका मालती वर्मा बैचेन हो गई.
नंबर भेजने के बाद भी मालती वर्मा बैचेन रहीं...
तत्काल वॉट्सएप कॉल के बारे में अपने बेटे दीपांशु को बताया तो बेटे ने कहा कि मुझे नंबर दीजिए किस नंबर से कॉल आया है. बेटे को नंबर भेजने के बाद भी मालती वर्मा बैचेन रही और उनकी तबियत बिगड़ती गई. बेटा दीपांशु मां को फोन पर समझाने की कोशिश रहा था कि ये फेक कॉल पर मां की बैचेनी बढ़ती गई और इस पूरे घटना क्रम के 4 घंटे में शिक्षिका मालती वर्मा की मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
शिक्षिका मालती वर्मा को डिजिटल अरेस्ट किया गया. शिक्षिका को कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है. अभी उसका नाम नाम पुलिस की लिखा पढ़ी में शामिल नहीं किया गया है. आपकी बहुत बदनामी होगी इसलिए कॉल किया गया है. अगर बेटी को बचाना चाहती है तो 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो. में नंबर भेज रहा हु जिसके बाद से शिक्षिका मालती वर्मा की तबियत खराब होती गई और चार घंटे के भीतर शिक्षिका की जान चली गई. मृतक शिक्षिका के दीपांशु ने जानकारी देते हुए कहा कि +92 से कॉल आया था जिसके बाद मां बहुत परेशान हो गई. मेने काफी समझाने की कोशिश की पर उनकी तबियत खराब होती गई और उनका देहांत हो गया.
BJP नेता ने योगी सरकार की मंत्री के बयान पर जताई आपत्ति, कहा- मैं भी हलाल नॉन वेज खाता हूं