UP News: पूजा स्थल पर खून व मांस रखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, एक संदिग्ध को हिरासत में
Agra के टेढ़ी बगिया में सूचना मिलने पर एसीपी हेमंत कुमार पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
![UP News: पूजा स्थल पर खून व मांस रखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, एक संदिग्ध को हिरासत में agra news Attempt to spoil the atmosphere by placing blood and meat at the place of worship UP News: पूजा स्थल पर खून व मांस रखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, एक संदिग्ध को हिरासत में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/b2bb4fdccaa19a83cc756ae3dadabb1d1718812638032211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा के टेढ़ी बगिया के विकासनगर में कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हुए एक घर की छत पर बने पूजास्थल पर खून व मांस रख दिया, जिसके बारे में पता चलने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस ने खून व मांस के नमूने फोरेंसिंक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं. पुलिस सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है और बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
घटना मंगलवार रात की है. पुलिस के अनुसार विकासनगर में रहने वाले ओम भारद्वाज नामक व्यक्ति के बेटे सत्यम ने बताया कि उनके घर की छत पर एक पूजा स्थल है और बुधवार सुबह छह बजे जब वह घर की छत पर पूजा करने गया तो वहां खून और मांस रखा मिला. इस खबर के फैलने के बाद आसपास के लोग भी आ गये, जिसके बाद हंगामा और विरोध शुरू हो गया.
फोरेंसिक लैब भेजे गये सैंपल
सूचना मिलने पर एसीपी हेमंत कुमार पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने सामाजिक सद्भाव बिगाडऩे की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. एसीपी ने बताया कि खून व मांस के नमूने जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गये हैं. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.
बृहस्पतिवार को यमुनापार थाने के प्रभारी सुमनेश विकल ने बताया कि इस मामले में क्षेत्र के निवासी एक युवक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)