(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आगरा: लव जिहाद के विरोध में बजरंगदल ने किया थाने का घेराव, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
UP News: आगरा में बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने लव जिहाद की घटना के विरोध में हरिपर्वत थाने का घेराव किया है. कार्यकर्ताओं ने इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
Agra News: आगरा में लव जिहाद को लेकर हिंदूवादी संगठन बजरंगदल ने थाने का घेराव किया. बजरंगदल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर लव जिहाद के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद की घटना पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाने में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.
बजरंगदल कार्यकर्ता में लव जिहाद के एक मामले को लेकर थाना हरिपर्वत का घेराव किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की मांग है कि लड़की नाबालिग है उसे जबरन ले जाया गया, किशोरी के परिजन लगातार थाने का चक्कर लगा रहे है पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, किशोरी अचानक थाने पर पहुंच गई. पुलिस ने ये भी पता नही किया कि आखिर किशोरी कहां से आई है. तीनों युवकों के बारे में किशोरी की मां बता चुकी है, इसके बावजूद कार्रवाई नही हो रही है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो जंगी प्रदर्शन किया जाएगा.
बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
बजरंगदल दल के प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने बताया एक लव जिहाद की घटना आगरा में हुई जिसमें तीन मुस्लिम युवक शामिल थे. कई दिनों से परिवार थाने के चक्कर काट रहा है. लव जिहाद की घटना को लेकर हमने प्रदर्शन किया थाने का घेराव किया. हमने पुलिस को 48 घंटे का समय दिया है. अगर लड़की के बयान दोबारा नहीं कराए गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम मंगलवार को यहां जंगी प्रदर्शन करेंगे. लड़की के परिजन परेशान है, थाने पर आने पर उनकी सुनवाई नहीं होती है. हमारी मांग है कि इस मामले पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी जाएं, एससी एक्ट की धारा जोड़ी जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे PM मोदी ने देवकी नंदन ठाकुर के कान में क्या कहा, वीडियो वायरल