Agra News: आगरा के प्रधान डाक ऑफिस पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. ये कार्रवाई प्रधान पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्ट मास्टर और जनसंपर्क निरीक्षक पर हुई है. सीबीआई ने दोनो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई को शिकायत मिली थी काम करने और जांच में राहत देने के लिए एक बाबू से रिश्वत मांगी गई थी जिस पर सीबीआई ने पूरा जाल बिछाकर मामले की जांच की. सीबीआई ने सीनियर पोस्ट मास्टर और जनसंपर्क निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.



दरअसल, मामला आगरा के प्रधान पोस्ट ऑफिस का है जहा सीबीआई की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार प्रधान पोस्ट ऑफिस के एक बाबू की विभागीय जांच चल रही थी, बाबू का तबादला प्रधान पोस्ट ऑफिस से फोर्ड पोस्ट ऑफिस पर कर दिया गया. बाबू का तबादला कर दिया गया और विभागीय जांच चल रही थी जिसके एवज में रिश्वत मांगी गई ऐसा आरोप लगाया गया. शिकायतकर्ता ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई, सीबीआई से शिकायत में कहा गया कि राहत देने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है जिसके बाद सीबीआई ने अपना पूरा जाल बिछाया. सीबीआई ने सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार और जनसंपर्क निरीक्षक राजीव दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने हाथ ले गई .

CBI की कार्रवाई से मचा हड़कंप
आगरा के प्रधान पोस्ट ऑफिस पर सीबीआई की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बन गई. सीबीआई की टीम ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया और अपने हाथ ले गई. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने लैपटॉप और जरूरी कागजात अपने कब्जे में लेकर उनको अपने साथ ले गई. सीबीआई की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. शिकायतकर्ता की शिकायत पर सीबीआई ने पूरी कार्रवाई की है और दोनो अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.


ये भी पढ़ें: UP Politics: औरंगजेब की मौत पर सियासत तेज, सपा बोली- 'दबंगों का बढ़ रहा मनोबल, उठाएंगे मुद्दा'