Agra News: आगरा किला में मना शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया नेशनल हीरो
UP News: आगरा किला में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य लोग मौजूद रहें.

Agra News: आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती के उपलक्ष पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आगरा किला के अंदर दीवाने आम में शिवाजी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल शामिल हुए. अजिंक देवगिरी प्रतिष्ठान द्वारा शिवाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आगरा किला के अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज को औरंगजेब ने नजर कैद रखा था, आगरा किला से आजाद होने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने महाराष्ट्र पहुंचने के बाद स्वराज की स्थापना की थी और मुगल शासन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. इसी उद्देश्य के साथ आगरा किला शिवाजी महाराज के जीवन से विशेष रूप से जुड़ा हुआ है, यही कारण है कि शिवाजी जन्म उत्सव का आयोजन आगरा किला के अंदर दीवाने आम में आयोजित किया गया जिसमें अन्य लोग भी शामिल हुए.
सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवाजी महाराज को बताया नेशनल हीरो
छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आगरा किला के अंदर दीवाने आम में किया गया जिसमे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. छत्रपति शिवाजी जन्मोत्सव का आयोजन अजिंक देवगिरी प्रतिष्ठान द्वारा किया गया. भव्य शिवाजी जन्मोत्सव का आयोजन हुआ. आगरा किला के अंदर दीवाने आम में यह पूरा आयोजन किया गया.
इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हमें आगरा किला में आयोजन करने की अनुमति दी, छत्रपति शिवाजी महाराज केवल महाराष्ट्र के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं, शिवाजी महाराज नेशनल हीरो हैं पिछले वर्ष भी हमने आगरा किला में कार्यक्रम आयोजित किया था और यह कार्यक्रम आगे भी आयोजित होता रहेगा, यह वही जगह है जहां शिवाजी महाराज को नजर कैद किया गया था और यहां से आजाद होने के बाद शिवाजी महाराज ने स्वराज की स्थापना की थी, छत्रपति शिवाजी महाराज नेशनल हीरो हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

