Yogi Aditaynath In Agra: अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर आगरा पहुंचे सीएम योगी, अटल जी की प्रतिमा का किया अनावरण
Agra News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती उनकी जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचे. उन्होंने बटेश्वर में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया.
![Yogi Aditaynath In Agra: अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर आगरा पहुंचे सीएम योगी, अटल जी की प्रतिमा का किया अनावरण Agra News cm yogi adityanath visit on monday in Atal Bihari Vajpayee 99th birth anniversary Yogi Aditaynath In Agra: अटल बिहारी की 99वीं जयंती पर आगरा पहुंचे सीएम योगी, अटल जी की प्रतिमा का किया अनावरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/46272d23c705f76be1b8a0f833854b901703566777740898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनकी जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचे. सीएम योगी ने उनके पैतृक गांव बटेश्वर में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण और अटल जी की याद में बने सांस्कृतिक संकुल केंद्र (म्यूजियम) का लोकार्पण किया. इस दौरान ब्रज तीर्थ हवाई यात्रा के लिए (आगरा से मथुरा-वृंदावन) हेलीपोर्ट सेवा की शुरुआत की.
सीएम योगी ने पर्यटन व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. उन्होंने आगरा में आलू शोध केंद्र बनाने की घोषणा की. बटेश्वर में सर्वप्रथम सीएम योगी आदित्यनाथ ने छोटी काशी के ब्रह्मलाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां से वह भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने करीब 148 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने बटेश्वर से गोवर्धन के लिए हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर आगरा- मथुरा हेलीपोर्ट सेवा शुरू की.
अस्थिर सरकारें देश को कर रहीं थी खोखला
सीएम योगी ने कहा कि आज पूरा देश अटल जी को उनकी सेवाओं के लिए नमन कर रहा है. आज बटेश्वर में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया. उनकी यादों को सहेजने के लिए म्यूजियम भी होगा. अस्थिर सरकारें देश को खोखला बना रही थी. अटल जी ने स्थिर सरकार दी. आज पाकिस्तान का हाल देख लें, अस्थिर सरकार के चलते वहां का क्या हाल है. एक-एक रोटी के लाले हैं. प्रधानमंत्री 3.5 साल से लोगों को अनाज दे रहे हैं और अगले पांच वर्ष की गारंटी दी है. स्थिरता आर्थिक समृद्धि का पैमाना बनता है.उन्होंने कहा कि पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, किसान खेत पर नहीं जा पाते थे, विकास के पैसे का बंदर-बाट होता था.
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने जिस यूपी की आधारशिला रखी थी, उसको डबल इंजन की सरकार आगे बढ़ा रही है. अटल जी की पावन भूमि पर जब मैं पहली बार आया था तब से अब तक बहुत सुधार हुआ है. मां यमुना के तट पर बने मंदिरों ने विदेशी हमलों को झेला है. पर्यटन विभाग इन मंदिरों का सौंदर्योर्गीकरण कर रहा है. अटल जी की जयंती का जो कार्यक्रम है, वो उनकी जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारंभ है. ग्राम पंचायत से जिला और राज्य स्तर पर कार्यक्रम होंगे. अटल जी ने देश को जो दिया, वह विश्व स्तर का था.
आगरा में आलू शोध केंद्र बनाने का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आगरा में आलू शोध केंद्र बनेगा. अगले दो साल में 50 हजार किसानों को सोलर पंप देंगे. 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में सभी शामिल हों. जो भी लाभार्थी हैं वो अपनी कहानी बताएं, जिन्हें फायदा नहीं मिला है, वो अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. आगरा- मथुरा के बीच हेलीपोर्ट सुविधा की शुरुआत हो गई है. अब पर्यटक हवाई यात्रा कर ब्रज दर्शन कर सकेंगे. इस सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: लिफ्ट और एस्केलेटर के हादसों पर CM योगी सख्त, यूपी सरकार जल्द लाएगी कानून
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)