Agra News: आगरा से चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. शातिर चोरों ने पलक झपकते ही एक करोड़ का हीरा गायब कर दिया. हुआ यूं की गाड़ी में हीरो का बैग रखा हुआ था और हीरा कारोबारी गाड़ी में थे. तभी आवाज आई कि आपकी गाड़ी का टायर पंचर है जिस पर वह गाड़ी का टायर देखने के लिए रुके तो गाड़ी से हीरों का बैग गायब था. हीरा कारोबारी ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी.


वहीं चोरी की घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग खंगालनी शुरू कर दी है. 15 सेकंड के इस वीडियो में दो किशोर गाड़ी से बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि कारोबारी को पता तक नहीं चला. शातिर चोरों ने बड़ी ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया. घटना आगरा के मदीया कटरा हनुमान मंदिर के पास की है. बताया गया कि हीरा कारोबारी नितिन मल्होत्रा अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे. मदीया कटरा पर दही लेने के लिए दुकान पर गए और दही लेने के बाद जब वे वापस अपनी गाड़ी में बैठ गए. तभी पीछे से किसी ने आवाज दी की आपकी गाड़ी का टायर पंक्चर है. जब उन्होंने उतर कर देखा तो गाड़ी का टायर ठीक था लेकिन गाड़ी से बैग गायब था.


पुलिस ने की शुरू की जांच
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमे दो किशोर गाड़ी से बैग ले जाते दिखाई दिए. बड़ी चालाकी से गाड़ी से बैग पार कर फरार हो गए. पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही, 1 करोड़ के हीरे चोरी करने वाले दोनो किशोर की तलाश की जा रही है, शहर के अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. हीरा कारोबारी फिजियोथेरेपी कराने के चलते बैग को घर रखना भूल गए थे और घटना घटित हो गई.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News :संगम नगरी में बकरीद पर की गई मुल्क में अमन चैन और भाईचारा कायम रहने के लिए खास प्रार्थना