Agra News: आगरा के ब्रश गोदाम में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
UP News: आगरा स्थित टॉयलेट ब्रश गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. सूचना पर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
Agra Fire News: भीषण गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं में इजाफा देखा गया है. आगरा में भीषण आग का तांडव नजर आया है. यहां टॉयलेट ब्रूस के गोदाम में भीषण आग लग गई, आग की लपटें दूर से नजर आ रही थीं. गोदाम में लगी आग से धुएं का बड़ा गुबार आसमान पर छाया हुआ था. जो दूर से नजर आ रहा था. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
आगरा के थाना ट्रांस यमुना के नगला बिहारी के समीप बने टॉयलेट ब्रश के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि आग की तेज लपटे दूर से नजर आ रही थीं. साथ ही आसमान में धुएं का गुबार छाया हुआ था. गोदाम में लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. ब्रश गोदाम के आसपास कई और गोदाम थे. गनीमत ये आग अन्य गोदामों तक नहीं पहुंची, नहीं तो जनधन की भारी क्षति हो सकती थी.
आग का विकराल रूप देख अन्य लोगों में भी हड़कंप मच गया, तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास तेज किया गया. दमकल विभाग की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आग लगने का कारण क्या है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी
टॉयलेट ब्रश के गोदाम में लगी आग का विकराल रूप देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया , क्योंकि आज की लपटे इतनी भीषण थी कि गोदाम से बाहर तक नजर आ रही थी , आग का धुआं आसमान में घना छाया हुआ था , जो दूर से नजर आ रहा था. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया पर आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
टॉयलेट ब्रश बनाने का गोदाम रेलवे ट्रैक के नजदीक बना हुआ है जिससे खतरा और ज्यादा बड़ा नजर जा रहा था , पर दमकल की गाड़ी ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है , लेकिन इस भीषण गर्मी में आग के तांडव की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा गया है , जो दमकल विभाग के लिए एक चुनौती के रूप में है.
ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा जालसाज, चारधाम यात्रियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों पर एक्शन